जोधपुर28फरवरी*शिवम नाट्यालय का 24वां अरंगेतरम कल मेडिकल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ
शिवम नाट्यालय का 24वां अरंगेतरम कल मेडिकल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें रिद्धिमा कपूर ने घुंगरू पूजा के साथ अपनी प्रथम प्रस्तुति पुष्पांजलि से की। उसके बाद अलारिपु राग नटाई में व जातिस्वरम राग हेमावती ने प्रस्तुत किया। शब्दम में द्रोपदी चीर हरण प्रसंग पर भावपूर्ण अभिनय पेश किया। वर्णम पदम और अंत में आदितालम में तिल्लाना प्रस्तुत किया। साथ ही लव कुश आश्रम की बच्चियों ने ध्यान श्लोक में अपनी भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।गुरु मंजूषा ने रिद्धिमा को स्नातक की डिग्री देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इसी कड़ी में गुरु मंजूषा जी ने बताया कि पिछले महीने से लव कुश ग्रह की बालिकाओं को निशुल्क भरतनाट्यम की बारीकियां सिखाई जा रही है आज इस मंच पर बालिकाओं ने अपनी सुंदर स्तुति प्रस्तुत की गुरु मंजूषा सक्सेना ने संकल्प लिया है कि इन बालिकाओं का आरंगेत्रम इसी मंच पर कराया जाएगा। मुख्य अतिथि अथिति में श्री लियाकत अली समाजसेवी राजेंद्र जी परिहार,श्री महेश पंवार एवम् मातृशक्ति सेवा संस्थान अध्यक्ष कुसुम लता जी परिहार उपस्थित थे।
More Stories
मिर्जापुर12जुलाई 25 *कैबिनेट मंत्री नन्दी गुप्ता का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस मनाया गया*
कानपुर नगर12जुलाई25*बदमाशों ने सड़क को बनाया कुश्ती का मैदान
अयोध्या12जुलाई25*न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की सराहनीय पहल, अयोध्या राममंदिर में वॉटर मशीन सेवा किया आरंभ