May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर28नवम्बर*श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार के सानिध्य में वूलन क्राफ्ट बाजार का समापन हुआ।

जोधपुर28नवम्बर*श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार के सानिध्य में वूलन क्राफ्ट बाजार का समापन हुआ।

जोधपुर28नवम्बर*श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार के सानिध्य में वूलन क्राफ्ट बाजार का समापन हुआ।
जोधपुर:-दिनांक- 22 से 28 नवम्बर, 2021 तक स्थानीय अरबन हाट में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र, जोधपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय ‘‘वूलन क्राफ्ट बाजार’’ रविवार को समापन हुआ।

श्री गणेश सागर, समन्वयक, अरबन हाट ने बताया की ‘‘वूलन क्राफ्ट बाजार’’ का समापन श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार, महापौर नगर निगम (उत्तर) के सानिध्य में वूलन क्राफ्ट बाजार का समापन हुआ।

महापौर नगर निगम (उत्तर) ने पूरे क्राफ्ट बाजार का अवलोकन किया एवं हस्तशिल्पियों के उत्पादों की खूब प्रसंशा की साथ उन्होंने आयोजक श्री गणेश सागर को निरंतर इस प्रकार आयोजन कर हस्तशिल्पियों की उत्पादन क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जसराज सागर, समाजसेवी धनराज गुणपाल, नरेंद्र चौहान ,एडवोकेट विजय शर्मा,धर्मेंद्र व्यास, मनेन्द्र शर्मा, विनोद हर्ष, मगाराम प्रजापत, एवं उद्यमि अनिल व्यास, इग्नू निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य, उद्योग अधिकारी गणेश सागर, प्रीति गुर्जर, करण सिंह राठौड़, महिला कार्यकर्ता गुड्डी खान, संगीता परिहार, डिम्पल एवं लक्ष्मी रामावत उपस्थित रहे।
क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्पियों के उत्पाद लाख की चूड़िया, लकड़ी एवं मेटल के हस्तशिल्प, जोधपरी बन्धेज, टाई डाई, जूट बैग्स, इमीटेशन ज्वैलरी, जोधपरी मोजडी, बाड़मेर की कॉच कशीदाकारी एंव हेण्डलूम उत्पाद, हैण्डलूम हैण्डमेड दरीयां, पानीपत का हैण्डलूम, पेच वक, बनारसी एवं कोटा डोरिया सुट एवं साडियां, चिकन वर्क सुट, आगारा का ग्लास वर्क, कशमीर के वुलन सुट, शॉल, एवं जैकेट, कशमीर से ड्राई फ्रूट, पोटरी, बुटिक, गारमेन्ट, मैडप, पर्दे, दरिया एवं हाथ से निर्मित मसाले, पापड़, अचार, मसरूम का आचार, बडी, चिप्स एवं हैल्थ ड्रिंक्स एवं खाध्य सामग्री एवं सजावटी सामना की दुकाने लगी।
क्राफ्ट बाजार के दौरान केन्टीन की भी व्यवस्था की गई है जिसमें खाने पीने सभी व्यंजन उपलब्ध है।
(गणेश सागर ) समन्वयक, अरबन हाट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.