January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।

जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।

जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।

जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट यूपीआजतक

जोधपुर*आज पावटा स्थित मेंटली डिसएबल बच्चों के इंस्टीट्यूट में लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध करने के लिए सरकार को पत्र लिखकर ज्ञापन देने के लिए अपना विरोध जाहिर किया और बोला कि हमें बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए भारत कभी भी झुकेगा न हीं झुका है लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष उषा गर्ग ने ललकारते हुए पाकिस्तान को बोला है कि। भारत शांति का पुजारी जरूर है लेकिन वक्त आने पर प्रलय क्या होती है बता देगा तुझे बता देंगे तुम्हें कितनी बार हम हरा चुके हैं हर बार क्रिकेट मैच में हार जाते हो सामने तुम्हारी हिम्मत नहीं है पीछे से वार किया हमेशा पाकिस्तान ने इसे मजा चखाना होगा ,इस कार्यक्रम में डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी काउंसलर मेंटालिटी डिसएबल की और अंजलि वैष्णव अध्यक्ष अलायंस क्लब सरला सोनी अध्यक्ष अलायंस क्लब राजकुमारी दवे विप्र संस्था के सरिता शर्मा निर्मला जी दुर्गा बंटी जी तमाम लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिए विचार रखें कई लोगों ने अपना योगदान दिया और बिल्कुल भी भारत झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए।