जोधपुर28अप्रैल*अनिल सोनी हत्याकांड में समाज की ओर से श्रद्धांजलि रखी गई
जोधपुर ऑल ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से आज अनिल सोनी हत्याकांड में समाज की ओर से श्रद्धांजलि रखी गई जिसमे इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि अनिल सोनी हत्याकांड में जिस प्रकार पुलिस की लापरवाही देखने को मिली इस बात को लेकर आज चर्चा की गई कि अगर पुलिस ने अगर उस समय थोड़ी सी सजगता दिखा दी होती तो आज अनिल हमारे साथ होता लेकिन प्रशासन की लापरवाही को बताते हुए कहां की अनिल तो गया लेकिन स्वर्णकार समाज में यह घटना किसी और भाई के साथ ना हो इस बात को लेकर चर्चा हुई और कहां गया कि अगर अनिल हत्याकांड में जो दोषी पाए गए हैं अगर उन्हें सजा नहीं मिली और हमें न्याय नहीं मिला तो प्रदर्शन किया जाएगा शोक सभा में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह ने न्याय के लिए हर तरह से मदद का आश्वासन दिया एवम पीड़ित परिवार की मदद हेतु उचित रकम की राज्य सरकार से मांग की एवम शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*