जोधपुर27मई*ब्राजील डेफ ओलिंपिक में जोधपुर की मूक-बधिर राखी अट्टल का स्वागत
*जोधपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन* द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष शिवकन्या धूत को यह
बताते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि सुश्री राखी अट्टल पुत्री मुरलीधर अट्टल(महेश्वरी) निवासी जोधपुर राजस्थान का चयन 1 मई से 15 मई तक ब्राजील में होने वाले 24वें समर डेफलिम्पिक्स 2022 खेल में हुआ था। राखी राजस्थान की एकमात्र टेबल टेनिस की पहली खिलाड़ी है जो डेफलिम्पिक्स में खेली। जो कि राजस्थान के लिए बहुत ही गर्व की बात है। राजस्थान और अपनी जन्मभूमि जोधपुर को गर्व करने का सुअवसर राखी अनेकों बार दे चुकी है।
सचिव उषा बंग ने बताया कि 25 वर्ष की बालिका ने जन्म से मूक बधिर होते हुए भी अपनी काबीलियत से प्रत्येक सफलता को प्राप्त किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम कर साबित किया है कि शारीरिक कमी किसी के हौंसले से बड़ी नहीं होती है, केवल आवश्यकता होती है धैर्य की।
राखी ने स्कूल गांधी बधिर विद्यालय जोधपुर से किया और बीए जयपुर से किया है। राखी ने स्कूल के बाद से ही टेबल टेनिस का नियमित अभ्यास जोधपुर में रेलवे स्टेडियम स्थित टेबल टेनिस कोर्ट में कोच श्री अमित थानवी के साथ शुरू किया। राखी की बड़ी बहन उषा मोदी ने राखी की सांकेतिक भाषा को अपने शब्दो समझाना शुरु किया।
राखी ने 2017 में रांची में हुए 22वें राष्ट्रीय डेफ खेल में 1 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक तथा 2019 में चेन्नई में हुए 23वें राष्ट्रीय डेफ खेल में 1रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया।
राखी ने ब्राज़ील मे होने वाले डेफ ओलिंपिक मे भारत का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व किया।
राखी और डेफलिम्पिक्स के पूरे दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने आवास पर मेंजबानी के लिए आमंत्रित किया था। राखी ने मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें