जोधपुर27जनवरी*एडवे एकेडमी में 74th गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
आज दिनांक 26.1.2023 को एडवे अकैडमी के डिप्टी डायरेक्टर मनीष जांगिड़ द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 19 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
74th गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इसमें देश के सभी रंग दिखाए गए देश भक्ति के गानों से बच्चों ने पूरी जनता को भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम प्रभारी अखिलेश मेहता ने बताया कि
मुख्य अतिथि एसेंट शिक्षण संस्थान डायरेक्टर महेंद्र सिंह गुर्जर, पार्षद महेश परिहार, सुरेश चंद्र भूतड़ा ,कमलेश जी, के आगमन से आए हुए व अतिथियों का मोमेंटो माला पहनाकर स्वागत किया गया।अतिथियों ने बच्चों में जोश भर आया। इस आयोजन कार्यक्रम प्रभारी दीक्षा चेनानी,डॉ सुधांशु दादीच,वीरेंदर राजपुरोहित,जनता,
रूपाली,नूपुर,पायल,धनवंती तेजस्वी,अनीता अखिलेश मेहता, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*