जोधपुर26अगस्त21*महिला समानता दिवस मनाया और मदर टेरेसा को याद किया*
*मातृ शक्ति सेवा संस्थान व राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग ने मनाया महिला समानता दिवस*: *मदर टेरेसा को याद किया*
मातृ शक्ति सेवा संस्थान व राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला व बाल विकास आयोग की ओर से महिला समानता दिवस के उपलक्ष में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि सभा में महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन पर चर्चा की गई
पूर्व में किए गए शिविरों के सफल आयोजन पर प्रशंसा की गई
महिलाओं के साथ साथ संस्था के पुरुषों नें भी महिला समानता पर अपने विचार व्यक्त किए आगामी संस्थान द्वारा सेवा गतियां पर प्लानिंग की गई संस्थान का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है
26 अगस्त करुणा की मूर्ति मदर टेरेसा के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके द्वारा दीन दुखियों पीड़ित मानवता की सेवा को याद किया गया साथ ही उसी तरह निस्वार्थ भाव से सेवा करने का संकल्प भी लिया राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के उपाध्यक्ष चोखाराम सारण महिला व बालकों के विकास व कुपोषण के बारे में आंगनबाड़ी वह गांव ढाणियों में बालिका शिक्षा पर काम करने का आव्हान किया बैठक के मेजबान संरक्षक हरदीप सिंह सलूजा ने बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व समय-समय पर आयोजित गतिविधियों व मीटिंग्स में सम्मिलित होने का आग्रह किया जिससे सेवा गतिविधियों का सफल संयोजन किया जा सके मौजूद संरक्षक हरदीप सिंह सलूजा अध्यक्ष कुसुमलता परिहार, सचिव रेखा परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव मनोहर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चोखाराम सारण, कोषाध्यक्ष आरती सोलंकी कोऑर्डिनेटर वंदना परिहार, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश पाराशर, मेंबर शिप डायरेक्टर नरेंद्र बोहरा, सह सचिव पूजा पुरोहित
शिवानी भाटी कैलाश दवे असिस्टेंट मैनेजर इत्यादि
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*