जोधपुर25सितम्बर*जोधपुर व जयपुर में एसएससी विद्यार्थियों के लिए भव्य काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजना
उत्कर्ष : एसएससी अभ्यर्थियों के लिए आयोजित भव्य काउंसलिंग सेमिनार संपन्ना विद्यार्थी बदले परीक्षा पैटर्न से हुए अवगत; विशेषज्ञों से जाने सफलता के जोधपुर व जयपुर में एसएससी विद्यार्थियों के लिए भव्य काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजना
गुरुमंत्र |
विशेषज्ञों ने बताएं बदले परीक्षा पैटर्न में सफलता के मूल आधार ।
जोधपुर / जयपुर | उत्कर्ष क्लासेस द्वारा रविवार 25 सितंबर को राजस्थान के 2 बड़े शहरों जयपुर व जोधपुर में एसएससी (सीजीएल) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भव्य काउंसलिंग सेमिनार के साथ ही स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किए गए। जयपुर के गोपालपुरा बाइपास स्थित हिंडौन हाइट्स एवं जोधपुर के उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स में आयोजित इन भव्य सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा हाल ही में जारी सीजीएल परीक्षा की विज्ञप्ति के संबंध में विद्यार्थियों का सटीक मार्गदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत संबंधित परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए सिलेबस और पैटर्न के आधार पर सफलता प्राप्त करने के मूलभूत तरीकों से अभ्यर्थियों को अवगत करवाया गया। सेमिनार एवं स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एसएससी की संपूर्ण जानकारी वाला ब्रॉशर तथा विगत वर्षों के हल सहित प्रश्न पत्र दिए गए।
विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे, क्या और कितना पढ़ें।
जयपुर में एकेडमिक हेड कुलदीप शेखावत, राजेश वैष्णव, रवि मौर्य, भूपेश चौधरी और जगदीप चौधरी तथा जोधपुर में अक्षय गौड़, दिनेश चौधरी, अनिल साँखला, मोहम्मद आसिफ और गोपीराम चौधरी ने बतौर विशेषज्ञ सीजीएल परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम पाठ्यक्रम की प्रकृति और उद्देश्य को समझते हुए अपनी तैयारी की रूपरेखा बनाने एवं उस पर अमल करने पर जोर दिया। इस दौरान सीजीएल के पाठ्यक्रम में शामिल सभी विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों ने अपने अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर किस विषय या टॉपिक में से कितना, कैसे और क्या पढ़ना है, के अलावा यह भी बताया कि एग्जाम में किन प्रश्नों को प्राथमिकता देनी है और किस प्रश्न पर कितना समय देना चाहिए। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञों द्वारा टीयर-1 की निर्णायक तैयारी की रूपरेखा क्या होनी चाहिए, के साथ
ही नवीन पैटर्न में शामिल सामान्य अध्ययन एवं कम्प्यूटर की तैयारी पर विद्यार्थियों के साथ विशेष परिचर्चा की गई।
नए बैच होंगे प्रारंभ; एक ही शुल्क में टियर 1 तथा टियर 2 की तैयारी सेमिनार के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े संस्था के संस्थापक डॉ. निर्मल
गहलोत ने जानकारी दी कि एसएससी (सीजीएल) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए संस्था के जयपुर व जोधपुर सेंटर पर नए ऑफलाइन बैंच 28 सितंबर से शुरू किए जाएँगे, जहाँ सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर विषय को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थियों की तैयारी करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त इन बैचेज़ में विद्यार्थियों के लिए द्विभाषिक अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन कोर्स का फ्री एक्सेस, परीक्षा संबंधी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु सेशन, विषयवार मॉक टेस्ट्स इत्यादि विशेषताएँ उपलब्ध होगी तथा एकेडमिक सलाहकारों की निगरानी में प्रत्येक विद्यार्थी के प्रदर्शन का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगा। संस्था निदेशक ने इस दौरान विद्यार्थियों की परीक्षा व कोर्स संबंधी विभिन्न जिज्ञासाओं भरे प्रश्नों के जवाब देते हुए उनका समाधान किया।
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता