जोधपुर25मई2023*गुरूवार के शुभ दिन पर सनातन धर्म व गऊ माता की रक्षा सेवा मे हमेशा तत्पर रहने वाले पुजारियों का किया सम्मान
जोधपुर: आज गुरुवार के शुभ दिन पर श्री घनश्याम जी मन्दिर के मुख्य पुजारी मुरली मनोहर शर्मा श्री शनिधाम शास्त्री नगर के मुख्य पुजारी हेमंत बोहरा (श्रीमाली ) व श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर ,सरदारपुरा के मुख्य पुजारी श्याम सुन्दर शर्मा का आज गुरुवार सनातन धर्म व गऊ सेवा रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले पुजारियों का आज घनश्याम सारस्वत एडवोकेट विजय शर्मा वि डी दवे नरेंद्र चौहान महावीर काँकरिया पुजारी श्रवण वेष्णव द्वारा जोधपुर के पुजारियों को साफ़ा माला दुपट्टा पहना कर मेमेंटो भेट कर उनका सम्मान किया गया एडवोकेट विजय शर्मा (पर्यावरण व पशु पक्षी प्रेमी) ने बताया की सभी सनातन धर्म प्रेमीयों से निवेदन है की वे अपनी स्वेच्छा से रोजाना नियमित रूप से अपने आस पास के मन्दिर मे जाकर अपने आरिध्य देव भगवान को याद कर सच्चे मन श्रधा भाव से मान कर उनकी रोजाना सुबह शाम पुष्प माला पहना कर अगरबत्ती अभिषेक दीपक जला कर आरती करके व भगवान के पवित्र वृक्ष पीपल नीम बील आवला खेजड़ी तुलसी मे शीतल जल सींच कर पास मे दीपक जलाकर अपने सपरिवार सहित जरूर जाकर उपस्थिति लगावे सभी भक्त सेवा मे जुड़ कर आगे आकार भगवान से मनवांछित फल शुभ लाभ व सुख शांति व खुशिया प्राप्त करे व इसके साथ ही सभी आगे आकार अपनी श्रधा सामर्थ अनुसार गऊमता व पशुओ को भी अपनी और से सेवाएं जरूर देकर उनकी मनपसंद का स्वस्थ वर्धक पोष्टिक मन भावन भोजन जरूर करावे व मूक पक्षियों के लिए पानी के जगह जगह परिन्डे रखे ताकि उनमे सभी समय पर अपनी और से हमेशा उनमे चुग्गा दाना पानी डाल कर भरकर रखने से वे सभी स्वस्थ व सुरक्षित रह सकेंगे इस मौके पर आज घनश्याम जी मन्दिर मे आज एडवोकेट विजय शर्मा ने पूजा अर्चना कर लड्डु व भोजन का भोग लगाकर व प्रसाद वितरण किया
एडवोकेट विजय शर्मा(पर्यावरण प्रेमी)

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।