July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर25जनवरी*आत्मविश्वास के साथ सफलता की ओर बढ़े - जोधपुर जिला कलेक्टर*

जोधपुर25जनवरी*आत्मविश्वास के साथ सफलता की ओर बढ़े – जोधपुर जिला कलेक्टर*

जोधपुर25जनवरी*आत्मविश्वास के साथ सफलता की ओर बढ़े – जोधपुर जिला कलेक्टर*
रिपोर्टर चेतन चौहान
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित योजनाओं और अधिनियम से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले की प्रतिभावान छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के विद्यालयों में बालिकाओं का सबसे ज्यादा नामांकन करवाने वाले विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमिटी को भी 10 हजार के चेक द्वारा सम्मानित किया।

राजीव गांधी सेवा केंद्र जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित कर उनसे उनके भविष्य के सपनों और लक्ष्य के बारे में जानकारी ली । जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खुद पर आत्मविश्वास रखकर यदि पूरे मनोयोग के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाए तो निसंदेह उन्हें सफलता मिलेगी। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने की सलाह दी।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर परसा राम विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनु पालना में ग्राम व ब्लॉक स्तरीय कई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः है आकाशवाणी पर एक क्विज का आयोजन हुआ जिसकी विजेताओं को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही आज जिला स्तर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा जिसका विषय मेरे सपने मेरी उड़ान होगा।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के साथ एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा, जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर परसाराम विश्नोई ,प्रोटेशन ऑफिसर सुनीता, ब्लॉक सुपरवाइजर पल्लवी कुलहारा उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.