October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर24मई2023*सिंगापुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान देंगे गोरधन हिरोनी*

जोधपुर24मई2023*सिंगापुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान देंगे गोरधन हिरोनी*

जोधपुर24मई2023*सिंगापुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान देंगे गोरधन हिरोनी*
27 से 31 मई तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशियन एक्सीलेंस अवार्ड्स कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों पर सैंट जोसेफ शिक्षा समिति के निदेशक गोरधन हिरोनी व्याख्यान देने सिंगापुर जाने के उपलक्ष में निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने शब्बीर नागोरी के प्रतिनिधित्व में उनका स्वागत सत्कार किया । संस्था संचालकों में अजीत सिंघल , कमलेश जी सिंगोदिया ,रामावतार टांक, रामकिशन रघुवंशी , शिवलाल यादव , विशाल श्रीवास्तव,संजय शर्मा आदि शामिल रहे । संस्था संचालकों ने हिरोनी को सुखद यात्रा की बधाई दी तथा साथ ही उनके सिंगापुर से आने के बाद उनके अनुभव साझा करने तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जून के महीने में एक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया ।

Taza Khabar