जोधपुर24नवम्बर2022*ऑल इंडिया रिटेलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंमकार गोयल व राजस्थान खुदरा विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास जैन 2 दिन जोधपुर दौरे पर*
जोधपुर ऑल इंडिया रिटेलर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार गोयल व राजस्थान खुदरा विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास जैन और विभिन्न प्रदेश पदाधिकारी दिनांक 25/11/ 2022 व 26/ 11 /2022 , को 2 दिन के दौरे पर जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व जोधपुर के कई संगठनों से मिलेंगे राजस्थान खुदरा विक्रेता संघ के संगठन मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि छोटे व्यापारियों दुकानदारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी विभिन्न निकायों द्वारा फूड लाइसेंस के नाम पर हर साल फीस ली जाती है जिसको लेकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मांग रखी जाएगी l रिटेलर्स जो खाने-पीने की वस्तुएं बेचने का काम करते हैं उनकी सिर्फ रजिस्ट्रेशन की जाए क्योंकि खुदरा दुकानदार किसी भी वस्तु का निर्माता अथवा पैक कर नहीं है l स्वास्थ्य टैक्स विभाग आदि विभागों में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर बनने वाली कमेटियों में रिटेलर्स के प्रतिनिधि को शामिल किए जाएं l इन प्रमुख मांगों पर विचार विमर्श किए जाएंगे l
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*