पुलिस थाना कुडी भगतासनी जोधपुर,
दिनांक 24.04.2022
जोधपुर24अप्रैल*एक शातिर दोपहिया वाहन चोर, मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार*,
> पुलिस कार्यवाही
दिनांक 06.04.2022 को प्रार्थी श्री अनिल परिहार निवासी सेक्टर कुडी भगतासनी जोधपुर नें एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनाकं 05.04.2022 को मैने रात्री मे मेरी मोटरसाईकिल नं आरजे 19 बीयू 6237 को मेरे मकान के बाहर खड़ी की थी मैने मेरी मोटरसाईकिल सुबह देखी तो नही मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया
श्रीमान नवज्योति गोगाई पुलिस आयुक्त महोदय, आयुक्तालय जोधपुर, श्रीमती वंदिता राणा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम, श्रीमान हरफूलसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोधपुर पश्चिम, श्रीमान जयप्रकाश अटल सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी सुमेरदान नि.पु मय गठित टीम द्वारा आयुक्तालय जोधपुर शहर में पिछलो दिनो लगातार बढ़ती हुयी चोरी व नकबजनी की वारदातो मे मुल्जिमानो का पता लगाने बाबत थाना हाजा से मन थानाधिकारी सुमेरदान नि.पू मय टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व जोधुपर शहर में आने जाने वाले मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि माध्यम से सूचना एकत्रित करके संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु मन थानाधिकारी सुमेरदान नि.पु के नेतृत्व में टीम का मुल्जिमानो की तलाश चलाश शुरू की दौराने तलाश जरिये खास मुखबिर ईतला मिली की एक व्यक्ति जिसके पास प्रकरण हाजा मे चोरी मोटरसाईकिल लेकर मजदूर चौराहा विवेक विहार की तरफ आ रहा है जिस पर थाना हाजा से श्री अरमोससिंह हैडकानि मय कानि करनाराम कानि शेतानराम द्वारा मजदूर चौराहा विवेक विहार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाईकिल सहित रुकवाया जिसे मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब किया जिसने अपना नाम सागर नाथ पुत्र श्री टपानाथ जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी गांव डूंगरपुर पुलिस थाना रोहिट जिला पाली को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। मुल्जिम शातिर दौपहिया वाहन चोर है जिससे गहनता से अनुसन्धान व पूछताछ जारी है।
> वारदात का तरीका:- प्रकरण में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से पूछताछ से पाया गया कि मुल्जिम अपने रोहिट से शाम के समय जोधपुर शहर की तरफ बस में आया तथा रात्रि के समय मकान के बाहर खडी दौपहिया मोटरसाईकिल चोरी कर के गया । > नाम पता अभियुक्त :
> सागर नाथ पुत्र श्री टपानाथ जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी गांव डूंगरपुर पुलिस थाना रोहिट जिला पाली
> कार्यवाही में सम्मिलित टीम :
1. श्री सुमेरदान नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना कुडी भगतासनी
2. श्री अरमोससिह हैडकानि 1661 पुलिस थाना कुडी भगतासनी 3. श्री करनाराम कानि 1779 पुलिस थाना कुडी भगतासनी4. श्री शेतानराम कानि 2282 पुलिस थाना कुडी भगतासनी
( सुमेरदान नि.पु. ) थानाधिकारी पुलिस थाना कुडी भगतासनी जोधपुर पश्चिम
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…