जोधपुर24अगस्त*लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 E के 2022 के जन्माष्टमी महोत्सव में कार्यक्रम आयोजित किया गया
[24/08, 17:31] Usha Garg Raj: लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की मुस्कान गहलोत ने लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत में जन्माष्टमी में एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 E के 2022 के जन्माष्टमी महोत्सव में हमारे गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल जी ने कार्यक्रम रखा और हमारे लायंस क्लब
जोधपुर एक्टिव कि हमारी प्यारी अध्यक्ष लायन उषा गर्ग जी ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे प्रेरित किया क्या आप भाग लीजिए मैं वैसे सब जगह भाग लेती हूं मुझे
शौक भी है और मुझे बहुत अच्छा लगा कि प्रांतीय टीम गवर्नर के अलावा कैबिनेट सचिव लायन निशांत जैन जी संयोजिका लायन रेखा जी और सांस्कृतिक चेयरमैन संगीता जी ने मै अपने आप से हमेशा ध्यान रखूंगी हमारे प्रांतपाल लायन दिलीप जी तोशनीवाल जी ने जो नारा दिया है सोच बदलो जीवन बदल जाएगा इसके ऊपर भी बहुत अच्छी तरह से हमारा हौसला जो बड़ा उसको पर काम करूंगी और सच में सोच बदली और मेरा जीवन भी बदल गया है मैं प्रांतीय टीम और हमारी अध्यक्ष उषा गर्ग का सभी का धन्यवाद देती हूं लायन मुस्कान गहलोत सदस्य लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,