जोधपुर23सितम्बर*मां का दूध बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है: डा.गोपाल लाल दवे*
*अन्नप्राशन दिवस पर पोषण माह मेला का आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजन*
आंगनवाड़ी केंद्र कुड़ी भगतासनी सेक्टर-4 पर अन्नप्राशन दिवस और पोषण माह मेला का आयोजन की अध्यक्षता डा.गोपाल लाल दवे प्रधानाध्यापक सिटी पुलिस,मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मेवाड़ा उप सरपंच कुडी भगतासनी ने की।
रेखा वैष्णव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि
पोस्टिक आहार की प्रर्दशनी लगाई गई। साहयता समूह व आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने अपने घर से स्वनिर्मित पोस्टिक व्यजंनो की भी प्रर्दशनी लगाई गई। गया उनमें यह सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । वृक्षारोपण और माता व शीशु का वजन किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना और कुपोषण हटाओ और कोविड 19 सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार हेड सनेटाईजर सोसियल डिस्टेंसी का पालन किया गया।
इस मैले मे लोयस कल्ब के नन्दजी, अजीज,अरूणा,अनिल आशा सहयोगिनी ममता रोहिल्ला साहिका राखी कंवर, एलएस मैडम उषा, कोऑर्डिनेटर प्रेमाराम, दीपक, अनीता शर्मा, नीलम आर्य,श्वेता ठाकुर, नीतू भाटी,सभी लाभार्थियों हिस्सा लिया।
सुरेन्द्र मेवाड़ा उपसरपंच कुड़ी भगतासनी ने सभी संभागीयो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*