July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर23जून*सुमित्रा सेवा संस्थान 60 दिन 60 शिविर के बाईसवें दिन 51 यूनिट हुआ रक्तदान*

जोधपुर23जून*सुमित्रा सेवा संस्थान 60 दिन 60 शिविर के बाईसवें दिन 51 यूनिट हुआ रक्तदान*

जोधपुर23जून*सुमित्रा सेवा संस्थान 60 दिन 60 शिविर के बाईसवें दिन 51 यूनिट हुआ रक्तदान*

जोधपुर/सुमित्रा सेवा संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया सुमित्रा सेवा संस्थान के सदस्य रामचन्द्र गोरचिया के जन्मदिवस पर ग्राम खटोड़ा खींवसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया शिविर मुख्य अतिथि सरपंच श्री सुनील तरड़, कुनाराम थोरी, गोविंदराम, धर्माराम,दिनेश,मांगी सारण, पप्पू मांजू, राकेश कस्वा,रामपाल ,मनीष सोउ ओर सभी मित्रों ने रक्तदान कर रामचन्द्र गोरछिया को जन्मदिवस की बधाई और सुभकामनाये दी । सुमित्रा सेवा संस्थान संस्थापक श्री जयवीर चौधरी ने सभी आयोजनकर्ता समिति ओर रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया व सभी संस्थान के सदस्यों के जन्मदिवस पर शिविर आयोजित कर रक्तदान करने का निवेदन किया जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को रक्तपुर्ति हो सके शिविर में उम्मेद ब्लड बैंक ने रक्तसंग्रण किया जिसमें जितेंद्र सागर,सुनील गोदारा,ताज मोहम्मद ओर सुधीर राठौड़ जी व टीम का सहयोग रहा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.