जोधपुर22मई2023*विकास कार्यो की सौगात !!
वार्ड 24-दक्षिण मरुधर नगर कमला नगर हॉस्पिटल के पास डामर रोड कार्य कांग्रेस के सचिव जोधपुर शहर जिला कांग्रेस दक्षिण साकिर खान की सक्रियता एवं प्रोफेसर अय्यूब खान साहब नरेश चंद जोशी की अनुशंसा पर शुरू किया गया। जिसे साकिर खान की मेहनत एवं सक्रियता से सड़क के कार्यों का शुभारंभ किया गया। जिसमें शहर जिला अध्यक्ष नरेंद्र जोशी प्रोफेसर अयूब साहब परमसुख जी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष ऋषि माथुर मीडिया प्रभारी राजू भाई पार्षद पति वार्ड 5 मुन्ना भाई अंसारी इंसाफ भाई अध्यक्ष मरुधर नगर गुलाम गौस सलाउद्दीन पवार फारुख भाई सिराज चांद मोहम्मद और तमाम मोहल्ला वासी सहयोग दिया
मरुधर नगर मोहल्ला विकास समिति द्वारा मान सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत हार्दिक आभार … अभिनन्दन !!
साकिर खान सचिव जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण
वार्ड 24-दक्षिण,
नगर निगमजोधपुर
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*