जोधपुर22जून*राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक व सदस्य नितेश छंगाणी का एक दिवसीय दौरा
1 करोड़ 21 लाख रुपए से युवा आवास का जाएगा नवीन कार्य
जोधपुर। राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक व सदस्य नितेश छंगाणी का बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे। पारीक के जोधपुर सर्किट हाउस पंहुचने पर बोर्ड के सदस्य नितेश छंगाणी ने मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कोंग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यों ने उपाध्यक्ष सुशील पारीक व नितेश छंगाणी का साफा,माला पहनाकर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत व अभिन्दन किया। पारीक ने बताया कि जोधपुर मे युवा आवास के रखरखाव व सजावट के लिए 20 लाख रुपये व मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार 1 करोड़ 21 लाख रुपये का बजट पारित कर युवा आवास का कायाकल्प किया जाएगा। युवा बोर्ड का उद्देश्य है कि युवा सदस्य छात्र आवास में आसानी से रुक सके। उनको आवास से सारी सुविधा उपलब्ध हो सके। काफी समय से आवास की स्थिति खराब थी। इस बजट से आवास में विभिन्न कार्य करवाकर युवाओ को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। पारीक व छंगाणी ने इस दौरान युवा आवास का निरक्षणकर वहाँ की स्थिति को देखा। पारीक ने कहा कि आवास मे रुकने के लिए युवाओ के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे युवाओ को रुकने व ऑनलाइन रूम बुक करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। पूर्व में बने भवन के उद्घाटन के संबंध में युवा आवास के रख रखाव के लिए जायजा लिया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।