January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर22जनवरी24*राममय हुआ जोधपुर भी।

जोधपुर22जनवरी24*राममय हुआ जोधपुर भी।

जोधपुर22जनवरी24*राममय हुआ जोधपुर भी।

जोधपुर शहर से ब्रजेश पाठक यूपीआजतक

लायंस क्लब एक्टिव के महिला रोजगार शिविर में स्टूडेंट्स ने अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को लायंस सेंटर में हाउसिंग बोर्ड में किया भजन गए रंगोली सजाई सभी का मुंह मीठा करवाया और श्री राम जी से भजन में लीन होते समय भगवान श्री राम के स्वागत में खुशी से नाचे राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी मेरे सभी दुख भाग जाएंगे राम आएंगे तो भोग लगाऊंगी पलना बिछाउंगी तमाम भजन की पक्तियां बड़े जोश में गाई गई जिसमे रश्मि जगदीश चौहान साक्षी राठी कृति, हेतल, कशिश ,ज्योति,पूजा सुथार दीप्ति जालानी विजय लक्ष्मी पीपल और उषा गर्ग ने भाग लिया