जोधपुर22जनवरी2023*कड़ाके की सर्दी में खास बच्चों के साथ झोपड़पट्टी में क्या नाश्ता करवाया।
जब पूरा देश कड़ाके की सर्दी पड़ रही हो तो बच्चों को भी ऐसा लगता है कि उनके साथ बैठ कर गरम-गरम सम्मान पूर्वक नाश्ता कराया जाए और उनके साथ करा बातें भी की जाए और उनके साथ इनको कविता कुछ पाठ भी कराई जाए उनके बारे में पूछा जाए लायंस क्लब की अध्यक्ष और समाजसेवीका उषा गर्ग ने देखा जब कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो बच्चों के लिए कुछ नाश्ता लेकर जाए और उनके द्वारा झोपड़ियों के बच्चों के साथ फ्रूट गरम समोसे मिर्चीबड़े तिल चिक्की और ब्रेड लेकर गए गाड़ी रोक के उनके साथ नाश्ता किया और कराया और उनको साफ सफाई के बारे में बताया गया उसके लिए लायनेस क्लब के अध्यक्ष दीप्ति जालानी दीपक जालानी और उदय जालानी द्वारा सहयोग किया गया साबुन डेटॉल और किट दिए गए और नाश्ता कराया गया बच्चों को बहुत खुशी हुई और उन्होंने अपने बारे में बात की और जो जिन बच्चो को कविताएं आते थे उन्होंने सुनाएं जैसे यह भावना महसूस हो हर वक्त वो कुछ खास है कि बच्चों को कुछ बातें लेकिन कभी-कभी उनके साथ कुछ समय भी गुजारे सोच कर प्यार की भावना से उनकी खुशी देखकर दिल को सुकून मिला

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*