July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर21मार्च*डिगाडी में होली स्नेह मिलन में महिलायें फागोत्सव और गीतो पर झूमी*

जोधपुर21मार्च*डिगाडी में होली स्नेह मिलन में महिलायें फागोत्सव और गीतो पर झूमी*

जोधपुर21मार्च*डिगाडी में होली स्नेह मिलन में महिलायें फागोत्सव और गीतो पर झूमी*
डिगाङी गाँव मे माऊण्ट कार्मल स्कूल मे महिलाओं ने होली खेली!जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी,समाजसेविका अरुणा चौधरी थे!यह कार्यक्रम समाजसेविका यशोदा चौधरी के नेतृत्व मे हुआ!यशोदा चौधरी ने बताया कि हमने पानी को बचाने के लिए फूलो से व तिलक लगाकर होली खेली और महिलाओ ने चंग बजाकर फागण और गीत गाने के साथ नृत्यो पर झूम उठी!इस आयोजन मे इन्दिरा विश्नोई, शोभा सोनी, सुमित्रा चौहान, सुमित्रा चौधरी, सरिता, पप्पू, संध्या चौधरी सहित लगभग 300 महिलायें उपस्थित थी!