जोधपुर20फरवरी* सुरसागर से उम्मेद स्टेडियम पावटा रेली मे जाते हुए।
आज दिनाक 19.फरवरी जोधपुर के पुराने स्टेडियम के अंदर आदरणीय श्रीमान अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के उद्घाटन समारोह में राजस्थान का जो 2023 का बजट आमजन के हित में हुआ उसका आभार प्रकट करने के लिए जोश और उमंग से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ स्टेडियम में पैर रखने की जगह नहीं जोधपुर की जनता ने आभार प्रकट किया आने वाले चुनाव दौर का यह बिगुल बज चुका है 2023 में राजस्थान में रिपीट सरकार होगी जो हमारे मुख्यमंत्री साहब ने कहा कि 156 सीट लाएंगे वह हम कार्यकर्ता पूर्ण रुप से विश्वास आज दिलाते हैं कि आज वह जनता का प्यार स्नेह आपको मिला है वह पूर्ण से कांग्रेस की सरकार बनेगी चौथी बार अशोक गहलोत साहब मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जय हिंद जय कांग्रेस विजय कांग्रेस👌👌👍🙏
अरुण कुमार सोलंकी सुरसागर जोधपुर कांग्रेस सेवा दल लोहावट प्रभारी 🙏🙏🙏🙏🙏

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।