January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19मई*मंडोर स्थित जीवन माता मंदिर का 122 वा पाठ उत्सव 22 मई को मनाया जाएगा

जोधपुर19मई*मंडोर स्थित जीवन माता मंदिर का 122 वा पाठ उत्सव 22 मई को मनाया जाएगा

जोधपुर19मई*मंडोर स्थित जीवन माता मंदिर का 122 वा पाठ उत्सव 22 मई को मनाया जाएगा

मंडी के मनीष माथुर और आनंदी लाल माथुर ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडल की बैठक में ऑटो से 22 मई को मनाने का निर्णय लिया है इस बार का फोटो सब कुलभूषण का सरदार बंसीलाल माथुर की स्मृति में समर्पित किया है मनीष माथुर है मनोज सोनू ने बताया कि पाटो उत्सव के कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सदस्यों को सौंपी गई है इसके तहत मनीष महेश को लाइटिंग सिटी माथुर को फूल मंडी आरएस माथुर इंद्राज और नितिन को प्रसादी रॉबिन सुनील और मुरारीलाल को हवन का जिम्मा सौंपा गया है पाटो उत्सव में अनेक धार्मिक अनुष्ठान नंदलाल माथुर जुगल किशोर गोरिया बृजेश लोकेश केदार राकेश अनिल सुरेश बीपी माथुर सहित मंडी सदस्यों की देखरेख में होंगे