जोधपुर19नवम्बर*IPS पुखराज माथुर की स्मृति में सड़क मार्ग का लोकार्पण आज संपन्न हुआ I
——————————-‐–
DG जैल श्री भूपेंद्र कुमार डक ने आज सुबह 10 बजे पांचवी रोड से सत्संग भवन तक IPS पुखराज माथुर के नाम से सड़क मार्ग का लोकार्पण किया I इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री ए. के माथुर, राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस विनित माथुर, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस पी.एस. भाटी, डा. अरविंद माथुर, सेवानिवृत्त एस. पी. डी.के. माथुर, नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर, पूर्व पार्षद सीमा माथुर, अशोक माथुर, अशोक शर्मा, राहुल गुप्ता के अलावा डी सी पी विनीत बंसल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीता, डी सी पी यादव, गिरवर लाल माथुर, शरण बिहारी,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सभी अतिथियों ने स्व. पुखराज माथुर की जीवनी की और उनकी प्रशासनिक कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नामकरण भावी पीढियों को स्मरण कराता रहेगा कि पुखराज जी द्वारा किए गए महान कार्यों के पीछे उनकी कड़ी मेहनत ,लगन और इंटेलिजेंस थी.
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*