September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19नवम्बर*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति सेवा संस्थान ने आज कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ मानते हुए देवदिवाली मनाई

जोधपुर19नवम्बर*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति सेवा संस्थान ने आज कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ मानते हुए देवदिवाली मनाई

जोधपुर19नवम्बर*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति सेवा संस्थान ने आज कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ मानते हुए देवदिवाली मनाई

लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति सेवा संस्थान ने आज कार्तिक पूर्णिमा को बेहद शुभ मानते हुए 51 दीपों से तुलसी जी आरती की देव दिवाली मनाई अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि दीपदान व पूजा का आज के दिन बहुत महत्व है कार्तिक मां भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है कार्तिक मास की एकादशी के दिन तुलसी जी का भगवान विष्णु जी के शालिग्राम रूप के साथ विवाह हुआ कार्तिक पूर्णिमा के दिन मान्यताओं के अनुसार इसी दिन *तुलसी जी का पृथ्वी पर आगमन हुआ* मान्यता है कि इस दिन घर में तुलसी के पौधे के आगे दीप जलाने व भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है इसी मान्यताओं को देखते हुए आज मातृशक्ति सेवा संस्थान 51 दीपों से भगवान विष्णु व तुलसी जी की आरती की व पूजा की
कार्तिक माह समापन पर प्रसाद बांटा गया l
सचिव रेखा परिहार के अनुसार सभी मेंबर्स ने अपने अपने घरों में तुलसी जी को आज के दिन दीप जलाकर पूजा अर्चना की
हरदीप सिंह सलूजा, ओम सिंह राजपुरोहित, आरती सोलंकी, प्रेमलता शर्मा, अमिता जांगिड़ ,अनीता गहलोत, सुरेश पाराशर, राजेश कुमार व्यास, रेखा बालर बिंदु दवे पूजा पारीक नरेंद्र बहोरा इत्यादि ।

Taza Khabar