जोधपुर19दिसम्बर*लॉइन क्लब जोधपुर मेहरानगद द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन*
लॉइन क्लब जोधपुर मेहरानगद और सर्व एंड इम्प्रूव नेशन सेवा सस्थान के सयुक्त तत्वाधान मे आज *फ्री मेडिकल कैंप* का आयोजन किया गया!
*लॉइन क्लब जोधपुर मेहरानगद की अध्यक्षा श्री मति शीला जोशी* ने बताया डॉ प्रीत डाइट एंड कॉस्मेटिक हॉस्पिटल गाँधी मैदान सरदारपुरा जोधपुर मे आज बंगलौर के सुप्रशिद्ध चर्म विशेषज *डॉक्टर प्रीतेश पारख* द्वारा मेडिकल कैंप मे अपनी निशुल्क चेकउप सेवाएं दी गयी! आज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चले इस कैंप मे 178 मरीज लाभान्वित हुये ! *इस सेवा कार्य मे लॉइन क्लब की तरफ से कोषाध्यक्ष श्रीमति विजयलष्मी नाथ, सचिव शशि गोयल, नवीनकुमारी सोनी, ममता कोचर, लीला संचेती, ऊषा लुकड़, मौसमी तातेड़, मंजू धाबाई, पुष्पा सालेचा, कान्ता कानूगो ने* और सर्व एंड इम्प्रूव नेशन सेवा सस्थान की तरफ से अध्यक्ष मधुसूदन भाटी, विवेक, सुरेंद्र, हरीश, राहुल, कुणाल, शुभम, उदय, नितिन, घनश्याम,दिव्या,लक्ष्मण, मुकेश, कैलाश, भानुप्रकाश, रवि, सुमेर भुवनेश,दिनेश,संजय आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।