December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19दिसम्बर*गेंगस्टर बनना चाहता था हथियार तस्कर सुरेश*

जोधपुर19दिसम्बर*गेंगस्टर बनना चाहता था हथियार तस्कर सुरेश*

जोधपुर19दिसम्बर*गेंगस्टर बनना चाहता था हथियार तस्कर सुरेश*

*आर टी आई कार्यकर्ता से नेतागिरी,बलात्कार फिर रंगदारी वसूलते वसूलते ब्लेक मेलर व हथियार तस्करी के काले कारोबार के बाद जबरसिंह की हत्या के बाद डॉन बनने का सपने ने मौत के मुह में धकेल दिया*

रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
*पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के दरी निवासी आमर्स तस्कर सुरेशसिंह रावणा राजपूत पर शनिवार शाम को जोधपुर के भाटिया चौराहे पर फायरिंग के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।*

*सुरेश को जोधपुर पुलिस पाली में पेशी पर लाई थी पाली में पेशी के बाद शाम को जोधपुर के रातानाडा स्थित भाटिया चौराहे से सेंट्रल जाते समय पुलिस की मौजूदगी में बाइक पर आए दो बदमाशों ने पिस्टल से पांच फायर किए उसके बाद जोधपुर में उपचार के बाद सुरेश की मौत हो गई।*

*मूल रूप से गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के दरी निवासी सुरेश सिह पहले शिवसेना में नेतागिरी करता था नेतागिरी के दौरान ही वो आर टी आई कार्यकर्ता बना ओर आर टी आई के नाम से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।*

*क्षेत्र के एक फारेस्ट ऑफिसर से भी उसने आर टी आई के जरिए रंगदारी मांगी बाद में रंगदारी वसूलने के बाद आर टी आई वापस ले ली इसी बीच वो सरपंच का चुनाव भी लड़ा ओर एक लड़की के साथ बलात्कार केस में जेल जाने के बाद जोधपुर में शिफ्ट हो गया।*

*जोधपुर सेंट्रल जेल में उसकी मुलाकात कई गैंगस्टरो से हुई तो वो काफी प्रभावित हुआ वो भी गेंगस्टर आनन्दपाल बनना चाहता था। जेल से छूटते ही वो अवैध हथियारों का काला कारोबार करने लगा इसी बीच उसने अपने प्रभाव का उपयोग कर मनिहारी के समीप ही भागीदारी में एक माइंस एलॉट करवा दी।*

*माइनिग क्षेत्र में मनिहारी के जबरसिंह राजपूत का दबड़बा है वो यह दबदबा खत्म कर क्षेत्र का प्रभावशाली डॉन बनना चाहता था।*

*इसके लिए उसने एक तीर से दो शिकार किए सूत्रों के अनुसार उसने जबरसिंह के विरोधियों को इकठ्ठा करना शुरू किया। और उसकी हत्या के लिए मोटी राशि विरोधियों से वसूली।*

*इसी साल जनवरी में ही उसने मनिहारी के ही जबरसिंह राजपूत की हत्या करने के लिए हरियाणा के गेंगेस्टरो को सुपारी दी।*

*लेकिन वो सफल नही हो पाया। अस्पताल में उपचार के बाद जबरसिंह स्वस्थ हो गया। इसी दौरान पुलिस जांच में उसका नाम सामने आने पर वो फरार हो गया था।*

*अप्रैल तक फरारी काटने के बाद वो गुड़ा एंदला पुलिस के हत्थे चढ़ गया तब से वो जोधपुर सेंट्रल जेल में बन्द था।*

Taza Khabar