जोधपुर19जुलाई*लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स की नई कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ
लायंस क्लब जोधपुर रॉयल क्लब की नई कार्यकारिणी 2022 23 का पदस्थापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह पाल रोड स्थिति कस्तूरी और शीट में रीको के महाप्रबंधक विनीत गुप्ता जी के मुख्य अतिथि में और पद स्थापन अधिकारी पूर्व प्रांत पालन एनआरजी के आतिथ्य में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि विनीत गुप्ता जी क्षेत्रीय प्रबंधक रीको विनीत गुप्ता जी ने सेवा के अनेक कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स की खुले कंठ से प्रशंसा और सराहना की निर्भय चौहान अध्यक्ष प्लान वेद प्रकाश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन से सभी का शब्दों से स्वागत एवं वर्ष पर्यंत सेवा में सहयोग करने वाले लायन सदस्यों की डॉक्टर्स समाजसेवियों का सम्मान किया क्लब सचिव सुरेश गुप्ता ने वर्ष भर सेवा कार्यों की पावर पॉइंट द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया जिसकी खुले कंठ से सभी मंच में सदन ने प्रशंसा की पदस्थापन अधिकारी पूर्व प्रांत पाल लर्निंग लायन अनिल नाहर ने 2022 _23 के नए अध्यक्ष लायन महेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष प्रशांत लोढ़ा को सचिव और अमित पारीक को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई सुनील जैन दीपक माथुर सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष मनीष भूत को सह सचिव मनीष हरवानी को सह कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई इस तरह 42 क्लब सदस्यों ने सेवा की शपथ ली समारोह में उप प्रांत पाल प्रथम डॉक्टर संजीव जैन रीजन चेयरमैन लायन पी एस रत्नू जोन चेयरमैन लॉयन सुरेंद्र विश्नोई ब्लड डोनर्स के विशाल सिंह जेसीआई से निखिल गुप्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुशील चौधरी ने और धनेश सोनी ने किया
यूपीआजतक जोधपुर से उषा गर्ग की रिपोर्ट
लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स की नई कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ महेंद्र गुप्ता बने अध्यक्ष
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*