November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19अगस्त21*समाज की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित प्रथम सावन

जोधपुर19अगस्त21*समाज की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित प्रथम सावन

जोधपुर19अगस्त21*समाज की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित प्रथम सावन

उत्सव में उत्साह और उल्लास से प्रफुल्लित हूं – डाॅ. शैलजा परिहार

जोधपुर। माली समाज की महिलाओं युवतियों के लिए आयोजित सावन उत्सव में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी और उत्साह से प्रफुल्लित हूं समाज की महिलाओं के लिए प्रथम आयोजन के लिए आयोजकों का हार्दिक आभार काफी समय से समाज की महिलाओं एवं युवतियों की यह मांग थी कि उन्हें मंच प्रदान किया जाएं जहां वो अपनी प्रतिभा एवं योग्यता का प्रर्दशन कर सकें। मैं भी आज इस आयोजन में पूर्ण रूप से सम्मलित हो प्रसन्न हूं। यह बात समाज नगर निगम उत्तर जोधपुर की महिला पार्षद श्रीमति डाॅ. शैलजा परिहार ने अपने उद्बोधन में कही। इस सावन उत्सव का आगाज मां सरस्वती और महात्मा फूले, सावित्री बाई फूले की तस्वीर पर पुष्पहार दिप प्रज्जवलन करने के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम की विषिष्ठ अतिथि युवा नैत्री दिव्या गहलोत, फिटनेस प्लस की एमडी सुधा गहलोत थी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्षता कुसुमलता परिहार ने बताया कि प्रथम सावन उत्सव का उत्साह सभी महिलाओं एवं युवतियों में जबरदस्त था सभी मारवाड़ी लहरिया ड्रेस में आई कोई साड़ी तो कोई मारवाड़ी सूट पहन कर आएं। सर्वप्रथम सोलो डांस में युवतियों के साथ ही महिलाओं ने भी जमकर डांस किया मारवाड़ी गीतों एवं लेटेस्ट गीतों संगीत डीजे पर। साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता में सभी ने एक से बढ़कर एक मेहंदी की सुंदर डिजाइन से हाथों को सजाया। इसके बाद मिस और मिसेज सावन के लिए युवतियां एवं महिलाएं सज धज कर स्टेज पर केटवाॅक की। साथ में आयोजन समिति की ओर से नियुक्त महिला जजो द्वारा सभी प्रतिभागियों को नंबर प्रदान कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का चयन किया जा रहा था। महिलाओं का उत्साह इसी बात से ही देखा जा सकता था कि वो पूरे दिन के इस कार्यक्रम में पूरी तनमन्यता से लीन थी और मिस आइस और बेस्ट हैयर के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो कर आई। इसके साथ ही राजस्थानी सांस्कृति प्रष्नोत्तरी में भी सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विशिष्ट अतिथि युवा नैत्री दिव्या गहलोत ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और समाज के सभी क्षेत्रों की महिलाओं का आपस में मेल मिलाप और युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित करने के लिए संस्था का यह प्रयास अनुकरणीय है और ऐसे आयोजन से महिलाओं का कांफिडेंस बढ़ता है। आयोजन समिति की ओर से संस्था की वरि. उपाध्यक्ष वंदना परिहार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है और प्रथम तीन स्थानों पर चुनी गई युवतियों एवं महिलाओं को संस्था की ओर से पुरस्कार के साथ गिफ्ट हैंपर भी दिया गया। मिस और मिस सावन को अतिथियों द्वारा मुकुट पहनाया गया। युवतियों ने भी प्रथम सावन उत्सव आयोजन के लिए 100 से महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है
इस आयोजन को लेकर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मनीष गहलोत ने बताया कि पिछले कुछ समय से महिलाओं एवं युवतियों की यह मांग थी कि उन्हें भी अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने के लिए समाज द्वारा मंच प्रदान किया जाएं इसी के मद्देनजर संस्था के प्रदेश सचिव धमेन्द्र सांखला, जोधपुर जिला उपाध्यक्ष रेखा परिहार, मीना साँखला, सचिव श्याम भाटी, कोषाध्यक्ष सुभाष परिहार, पंकज सांखला, अर्जुन सिंह गहलोत के साथ ही महिला पदाधिकारियों के साथ मिलकर आयोजन समिति बनाई गई और सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस आयोजन के लिए यह तय किया गया था कि पूर्ण आयोजन केवल समाज की महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा ही किया गया था मंच पर केवल समाज की मातृशक्ति को स्थान दिया गया। यहां तक की आयोजन में फोटोग्राफी भी समाज की युवा फोटोग्राफर प्रिया सांखला द्वारा तथा मंच संचालन प्रिसिंपल लीला गहलोत द्वारा किया गया था। साथ विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं के लिए सेल्फी पाइण्ट भी बनाया गया जिसका महिलाओं ने भरपूर सेल्फी फोटो ले आनंद लिया।
संस्था के जिला सचिव योगाचार्य श्याम भाटी ने सोशल डिस्टिेंसिंग के साथ कोरोना नियमों की पालना करते हुए भाग लेने पर सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया और साथ ही विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करेतु हुए इस सफल आयोजन में भागीदारी निभाने वाले संस्था के सभी पदाधिकारियों, जजों प्रायोजकों हिरा मोती नमकीन, परिहार स्वीट्स, रामजी स्वीट्स का भी आभार प्रकट किया और संस्था द्वारा हर वर्ष ऐसे आयोजन की पहल करने की बात कही। आयोजन में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को अल्पाहार एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी:
सोलो डांस – प्रथम पायल, द्वितीय रीता और तृतीय नंदनी
मेहदी – प्रथम वंषिका द्वितीय तनुषा और तृतीय लक्षिता
मिस सावन – प्रथम हिमानी, द्वितीय खुशी और तृतीय शिवानी
मिसेज सावन – प्रथम ज्योति परिहार, द्वितीय सलोनी और तृतीय भावना
बेस्ट आइस – प्रथम पलक, द्वितीय भावना और तृतीय तनुषा
बेस्ट हैयर – प्रथम लक्षिता, द्वितीय किर्ति और तृतीय वंशिका
सांस्कृति प्रश्नोत्तरी – प्रथम ज्योति, द्वितीय इंदिरा और तृतीय सरस्वती

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.