जोधपुर19अगस्त*विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजन हुआ
जोधपुर,फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 183 वे मनाया गया! कार्यक्रम का आयोजित एच बी होटल के सभागार मैं आयोजित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र सोलंकी राजस्थान पशु धनबोर्ड विकास मंत्री , विशेष अतिथि. उत्तर महापौर कुंती देवड़ा परिहार. मौजूद थे प्रारंभ में संस्था के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
अध्यक्ष , सुरेंद्र राजपुरोहित, उपाध्यक्ष. रवि प्रजापत ,सचिव. संदीप टाक , कोषाध्यक्ष महिपाल. भाटी ,सहसचिव संदीप भाटी, कार्यकारिणी सदस्य,राजेंद्र सिंह,सुनील वैष्णव ,रमेश प्रजापत,रामेश्वर वैष्णव, महेंद्र दायमा,अनिल गोपा, महेंद्र वैष्णव,रोहिताश गहलोत,राम किशोर दाधीच,दीप सिंह ,सुरेश जांगिड़,सुरेंद्र प्रजापति,जगमाल सिंह, जयप्रकाश,कंवर सिंह गहलोत,विक्रम सोलंकी, पप्पू पूनिया, को शपथ दिलाई गई!आरंभ में अतिथियों द्वारा वेबसाइट का लोकार्पण कियाl व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला पर विश्व विख्यातवक्ता श्री अरविंद भट्ट द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से अपने व्यक्तित्व पर और अपने चरित्र परप्रकाश डाला मनुष्य को सदैव हंसते रहना चाहिए फोटोग्राफर दूसरे कि मुस्कुराटॉ पर ध्यान देता है! आयोजित मैं। प्रातः 9 बजे रजिस्ट्रेशन एवं हेल्थ चेकअप हुआ तथा जिन फोटोग्राफर के कोविड वेक्सीन की बूस्टर डॉज लगाई गई ।कार्यक्रम में प्रथम अध्यक्ष वरिष्ठफोटोग्राफर गोविंद सिंघानीका सम्मान किया! चुनाव अधिकारी विजेंद्र जायसवाल, सूरज प्रकाश देवाराम सुरेंद्र कुमार को सफल चुनाव संचालन के लिए अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में चुनाव समिति मांगीपूरी , शिवलाल वर्मा ,मनोज बोहरा,का भी सम्मान किया गया ! पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कच्छावाहा, समाजसेवी अनील गहलोत को अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया ! कार्यक्रम में उपस्थि इखलाक असारी अंसारी, शिवदत्त सिंह राठौड़, , संरक्षक मनीष टाक,ज्ञान व्यास ,उपस्थित थे आरंभ में अतिथियों का स्वागत भाषण सुरेंद्र राजपुरोहित ने दिया संस्थान द्वारा 15 अगस्त को विशाल तिरंगा रैली जोधपुर की सबसे लंबी यात्रा के लिए समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया संयोजक महेंद्र पुरोहित,ललित प्रजापत,मनोज रांकावत ,अब्दुल रहमान,प्रेम शंकर ,यशवंत कुमार !कार्यक्रम का संचालन अंकिता शर्मा अनिल गोपा द्वारा किया गया! समस्त स्पॉन्सर का स्वागत कियाअंत में सभा मेंलकी ड्रॉका आयोजन हुआ !जिसमें प्रथम मुकेश , दितीय विक्रम सोलंकी तिथियों भरत सोलंकी ,मुकेश सोलंकी,व्यास, विजेता रहे ! सदस्यगण ने लुफ्त उठाया! सचिव संदीप टाक ने पधारे हुए अतिथियों का अभिवादन करकेसभा का समापन किया गया!
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*