August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर18अगस्त23*28 अगस्त 2023 को होने जा रहे एक दिवसीय संभाग्य सम्मेलन का आयोजन।

जोधपुर18अगस्त23*28 अगस्त 2023 को होने जा रहे एक दिवसीय संभाग्य सम्मेलन का आयोजन।

जोधपुर18अगस्त23*28 अगस्त 2023 को होने जा रहे एक दिवसीय संभाग्य सम्मेलन का आयोजन।

जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ओबीसी विभाग के चेयरमैन श्री हरसहाय यादव, राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र जी सेन ,राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर धीरज देसाई दो दिवसीय जोधपुर संभाग के दौरे पर राजस्थान प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव , एआईसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन और राष्ट्रीय महासचिव ओबीसी डॉक्टर धीरज देसाई जोधपुर संभाग के दौरे पर है दो दिनों के दौरे के पहले दिन जोधपुर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से 28 अगस्त 2023 को होने जा रहे एक दिवसीय संभाग्य सम्मेलन जिसमें विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे और साथ में आज 17/08/23 को प्रेस वार्ता हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी द्वारा अभी हाल ही में ओबीसी आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करने वह ओबीसी जाति जनगणना की घोषणा जो माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मानगढ़ में की गई उसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद एवं आभार दिया मुख्यमंत्री जी ने जो हर वर्ग के लिए गारंटी दी है जैसे मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर की गारंटी 25 लख रुपए तक के निशुल्क इलाज ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,न्यूनतम आय की गारंटी ,मुफ्त दवा मुफ्त भोजन,₹8 में भरपेट भोजन शहरी रोजगार नरेगा में 125 दिन और महंगाई से राहत की गारंटी देकर गारंटी का सही मतलब दिया है साथ ही फ्री फूड पैकेट और स्मार्ट मोबाइल की व्यवस्था की है साथ ही अनगिनत योजना देकर राजस्थान में खुशी और विकास कीगंगा बहा दी है। दौरे के दूसरे दिन बालोतरा में बाड़मेर जिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे ।आज की मीटिंग में जयपुर से आए प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी हरसहाय यादव, राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र सेन,स्टेट संयोजक लोकेश सैनी, नानूराम जी कुमावत ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयपुर ,सुनील भाटी ,मुकेश गहलोत, भगवान सिंह सांखला, रामसा, हेमलता चौधरी ,जोधपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ओबीसी मोहन राम सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी रविंद्र गहलोत, कविता गहलोत, सुरेश सागर मनोनीत पार्षद और भी जोधपुर जिला ओबीसी एवं ग्रामीण ओबीसी के पदाधिकारी और सम्मानित कांग्रेसी मौजूद हुए।

Taza Khabar