August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर17सितम्बर*हेलो हेल्थ एंड वैलनेस क्लब का शुभारंभ सूरज गार्डन के सामने झालामंड में किया गया

जोधपुर17सितम्बर*हेलो हेल्थ एंड वैलनेस क्लब का शुभारंभ सूरज गार्डन के सामने झालामंड में किया गया

जोधपुर17सितम्बर*हेलो हेल्थ एंड वैलनेस क्लब का शुभारंभ सूरज गार्डन के सामने झालामंड में किया गया
निशुल्क बीएमआई जांच की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलम मूंदड़ा (पूर्व महिला आयोग जिला मंच सदस्य महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, श्री मान नाथू सिंह जी बार काउंसिल अध्यक्ष तथा इंटरनेशनल वेलनेस कोच P R डूडी ने शुभारंभ किया गया।अपने सेहत के प्रति जागरूक का संदेश दिया गया श्रीमान नाथू सिंह जी ने अपने आपको अब से फिट रखने का प्रण लिया और किशन गोयल ने लोगों और युवाओं को निट्रेशन लेने की जानकारी दी क्योंकि फिटनेस में 20 परसेंट एक्सरसाइज और अस्सी परसेंट लिटरेशन की भूमिका रहती है सभी मेहमानों के स्वागत में अलीशा सिंह क्लब संचालक श्रीमान भवानी शंकर खंडेलवाल सुखा खंडेलवाल, शीतल बडेरा, श्रीमान मनोज सिंह एडवोकेट मंजूसिंह राठौड़ माया चौहान, नेहा चौधरी, स्नेहा भंडारी बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान के मौजूद रहे

जोधपुर से क्राइम जिला ब्यूरो चीफ मनीष मेहता यूपीआजतक