July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर17नवम्बर**अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा छात्रावास भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए का टेंडर जारी।

जोधपुर17नवम्बर**अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा छात्रावास भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए का टेंडर जारी।

जोधपुर17नवम्बर**अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा छात्रावास भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए का टेंडर जारी।

*अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा छात्रावास भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए का टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर जारी करने के बावजूद कांग्रेस से राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल और बगरू एमएलए गंगा देवी ने सांप्रदायिक रंग देते हुए विरोध जताया! विरोध के कारण जेडीए द्वारा आवंटित ज़मीन का आवंटन निरस्त कर दिया; ये हैरानी होती है कि, नौ मुस्लिम समुदाय के एमएलए चुप्पी साध ली है, जयपुर में माह दिसंबर में एक शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे, जयपुर चलने के लिए आप लोग भी सहमति देवें, क्यूंकि शाह फ़कीर बिरादरी को भी अल्प संख्यक मामलात विभाग एवं बाल कल्याण समिति में शामिल नहीं किया इसका क्या महत्व है आप ख़ुद भी समझें! वर्ष 2023 में आगामी विधान सभा चुनाव से पहले विचार किया जा सके ध्यान रखें आपके वोटों की कोई वैल्यू है तो ध्यान रखें, बरसों पहले से ये तलवे चाटने वाले ख़ुद कांग्रेस नेताओं के इर्द गिर्द में शामिल हुए उन्हें भी चाहिए; कौम हित में अपना फ़र्ज़ अदा कर योगदान दें,,,*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.