जोधपुर16सितम्बर24*जोधपुर जलसा समिति द्वारा निकाले गए जलसे का स्वागत जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत किया गया
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जोधपुर जलसा समिति द्वारा निकाले गए जलसे का स्वागत जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर जन प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सलीम खान जी , दक्षिण के अध्यक्ष नरेश जोशी जी , पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी जी , रमेश बोराणा जी , पूर्व विधायक मनीषा जी पंवार, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी जी , सुरसगार प्रत्याशी शहजाद खान , नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह जी , संगठन महामंत्री ओमकार वर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक मेहरा जी , सहित DCC पदाधिकारी , पार्षद व सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*DCC North सोशल मीडिया*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*