जोधपुर16अगस्त24*कोलकाता मेडिकल कालेज में रेप व मर्डर के विरोध में डॉक्टर व नर्सो ने आक्रोश रैली निकाली।
जोधपुर से ऊषा गर्ग की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में शुक्रवार क़ो 31साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के रेप व मर्डर की घटना के विरोध में आज जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सेज व हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा आक्रोश रैली निकाली गयी जिसके माध्यम से सरकार व प्रशासन क़ो महिलाओं के साथ आये दिन होने वाली घटनाये बढ़ती जा रही हैं इससे पुरे महिला वर्ग में रोष हैं इन घटनाओं क़ो रोकने के लिए जल्द सरकार कड़े कदम उठाये व सख्त नियम बनाये व आरोपियों क़ो कड़ी से कड़ी सजा दिलाये ऐसी मांग की,एक महिला होने के नाते मैं व गीता जी बड़बड़ विधायक भोपालगढ़, देहात अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जी पटेल, पूर्व पार्षद विमला जी गुर्जर इस रैली में उपस्थित रहे व इनको विश्वास दिलाया की हम सब आपके साथ हैं.
मनीषा पंवार
पूर्व विधायक जोधपुर
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *