जोधपुर15जून*सिद्धि सोमानी जौहरी को मिला राजस्थान सशक्त एवं प्रभावशाली नारी सम्मान*
ब्रजभूमि फॉउन्डेशन के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम नारी शक्ति को प्रणाम के तहत आज संपूर्ण राजस्थान से चयनित 51 प्रभावशाली नारी शक्ति को प्रदेश अध्यक्ष डॉ निधि सिंह टाक के निर्देशन मेँ सफलतापूवर्क सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस फाउंडेशन की एडवाइजर प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी है। जोधपुर से श्रीमती सिद्धि जौहरी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर, आगरा की समाजसेविका श्रीमती रूबी चौधरी, निर्भया स्क्वाड, जयपुर की नोडल ऑफीसर डीसीपी सुनीता मीणा, भाटी ग्रूप ऑफ इंडस्ट्री के चेयरमेन हेमंत भाटी, जीवम एजुकेशन के चेयरमेन डॉ दिलीप मोदी, रावत एजुकेशन ग्रूप के चेयरमेन बी एस रावत, श्रीमति नीरजा मोदी, समाजसेविका सुखख्म चतुर्वेदी, और नारी शक्ति को प्रणाम की इंडिया, वाइस प्रेसिडेंट शाजिया शेख ,ब्रजभूमि फाउंडेशन के फाउंडर अश्विन चौधरी व राजस्थान की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती अलका भाटी उपस्थित रही।
सम्पूर्ण राजस्थान से आई सम्मानित सभी नारी शक्ति क़ा चयन उनके कार्यों की प्रोफाइल के आधार पर किया गया था।शिक्षा ,कला ,साहित्य ,खेल ,समाजसेवा ,पत्रकारिता ,वकालत ,स्वास्थ ,संगीत व युवा वर्ग में अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही 51 महिलाओ को सम्मानित किया गया। सभी अतिथिगण ने सभी महिलाओ को उनके कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया और आत्म निर्भरता को लेकर सभी महिलाओ को प्रेरित किया।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें