जोधपुर15जनवरी2023*रावण का चबूतरा स्थित हस्तशिल्प मेले में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा
महिला उत्थान समारोह में एक भी सीट खाली नहीं रही फुल भरा था जोधपुर हस्तशिल्प मेले रावण के चबूतरे में हो रहे 6 जनवरी से 15 जनवरी तक स्टोल्स हजारों तरह के रोजगार के लिए लगे रहे जहां महिला उत्थान सम्मान समारोह आज मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि राज मंत्री बाल विकास श्रीमती संगीता बेनीवाल जी और जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार थी कार्यक्रम संयोजक श्री सुनील परिहार जी का हस्तशिल्प मेला एक उत्सव की तरह था जिसमे स्वरोजगार महिला उद्यमियों को निशुल्क स्टॉल्स दिए गए सरकार की तरफ से और 700 स्टोल्स में हर तरह की चीजें बहुत ही रियायत दर पर थी और तरह-तरह की जो कभी भी कई बार पहली बार देखने को मिला ऐसा मिला जोधपुर में उसके तहत आज लोग स्टॉल्स में देख रहे थे वह धाम पर सब चीजें मिल रही थी सबसे बेहतरीन नजारा था जो शिव जी का विहंगम और विशाल रूप जो था ऐसा लग रहा था शिव जी को जिसने नहीं देखा इतना बड़ा या नहीं देख सकता सपना था कैसे होता होगा बड़े शिव जी का रूप जिन्होंने आम आदमी ने तो देखा ही नहीं होगा उन्होंने अपने बड़े शिव अपने जोधपुर में देखें और बड़ी अच्छी कारीगरी की गई थी हमारे हैंडीक्राफ्ट के एक्सपोर्ट श्री अजय शर्मा जी इसके लिए बहुत बधाई के पात्र हैं और जिसने भी शिव जी को देखा शिव जी के साथ अजय जी को जरूर याद किया और साथ में सुनील परिहार जी जो हमेशा इसमें कुछ ना कुछ नया देखते रहते हैं ढूंढते रहते हैं इसमें पार्षद योगेश जी गहलोत धनराज गुणपाल और जिलाध्यक्ष बने ओबीसी प्रकोष्ठ के श्री नरेंद्र शर्मा जी अतिथि थे ये ध्यान रक्खा गया लोगों को चीज भी ढंग से मिले और व्यायाम पर मिले देश विदेश से लोगों ने बहुत कुछ कमाया के गया और जनता को उसने आम लोगों का और जनता ने वाजिब दाम पर खरीदा कोरोना काल के बाद में जो यह मिला था खुशियां उत्सव जैसा था उत्सव जैसा थी मिला और इसको रोज तरह-तरह के नई संगोष्ठी आती सभी रोजगार संबंधी सब तरह से कलाकारों को भी जोधपुर में लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया गया मनोरंजन के साधन झूले चाट पकौड़ी खाने का सभी तरह से लोगों को बहुत आनंद आया इसके लिए आज के कार्यक्रम में जो भी लोग थे उसने विजयलक्ष्मी जी पटेल देहात अध्यक्ष महिलाओं ने काम के समय काफी लोगों को मार्गदर्शन के लिए किस तरह से वह महिलाओं को प्रेरित कर सकें डॉ चंद्रकला गोस्वामी समाजसेवीका उषा गर्ग समाज सेविका जागृति असनानी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोग थे आज सभी महिलाओं को 1 किलो पापड़ सुनील उद्योग की तरफ से दिए गए गिफ्ट और 15 एडी की तरफ से लगभग एक हजार के करीब महिलाओं को नाश्ते के पैकेट कृष्णा उद्योग की तरफ से सभी महिलाओं को एलोवेरा जेल ट्यूब फ्री दिया गया सभी ने इस हस्तशिल्प मेले की मुक्त कंठ से सराहना की ओर यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को इस तरह के मेले के लिए थैंक्स और संयोजक सुनील परिहार साहब का आभार जताया

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*