दिनांक:‐ 15.10.2022
रिपोर्टर ऊषा गर्ग यूपीआजतक
जोधपुर15अक्टूबर*हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि पवित्र कार्तिक मास के शनिवार दिनांक 15/10/22 को शाम 6 बजे अटक भैरुनाथ मन्दिर, जोधपुर स्थित तरुनकेश्वर नवग्रह मन्दिर में 151 दीप प्रज्वलित कर दीपमालिका व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन की गया जिसमें मुख्य रूप से दीपो का स्वास्तिक व त्रिशूल की झांकी बनाई गई!
उक्त कार्यक्रम में सुनील ओझा, महेश जोशी, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, चंद्रशेखर, कुलदीप सारण, विकास पूनिया, सुरेश बोला, संदीप विश्नोई, दीनदयाल पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, मोहित चौधरी व मन्दिर भक्त मण्डली ने सहयोग किया!

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित