December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर15अक्टूबर*शिवम नाटालया की गुरु मंजूषा सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया*

जोधपुर15अक्टूबर*शिवम नाटालया की गुरु मंजूषा सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया*

जोधपुर15अक्टूबर*शिवम नाटालया की गुरु मंजूषा सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया*

*मातृ शक्ति सेवा संस्थान लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति शिवम नाटालय के
*अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि शिवम नाटालया की गुरु मंजूषा सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया*
*कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरु मंजूषा सक्सेना जी, विशिष्ट अतिथि हरदीप सिंह सलूजा राजेश्वरी गहलोत जयपुर वाले द्वारा करके किया गया*
*कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा भरतनाट्यम की शानदार गणेश, शिव, मां दुर्गा की जोशीली भरी वंदना प्रस्तुति दी गई*
*नन्हे कन्याओं को विधिवत पूजन चरण धुलवाकर कर, तिलक लगाकर, मुकुट बांधकर ,चुनरी ओढकर कर उपहार भेंट करके भोजन करवाकर नारी स्वरूपा नौ देवियों के दर्शन का लाभ उठाकर आशीर्वाद आत्मसात किया*
*गुरु मंजूषा सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति में धन, बुद्धि,विद्या, निरोगी काया सभी निहित है इसीलिए संसार में नारी शक्ति स्वरूपा मान सम्मान व आदर देना चाहिए बालिकाओं मनोबल बढ़ा कर उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का हौसला देना चाहिए आज की बालिकाएं आने वाले राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती है*
*इसी कड़ी में सभी बालिकाओं उपस्थित मातृशक्ति ने धमाकेदार गरबा के प्रस्तुतियां दी*
*इसी कार्यक्रम में लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति द्वारा एक नए सदस्य सहसचिव अमिता जांगिड़ लायंस क्लब इंटरनेशनल का सर्टिफिकेट प्रदान करके सदस्यता ग्रहण करवाई लायंस क्लब इंटरनेशनल की पिन द्वारा सम्मानित किया गया*
*गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उसमें जीनल जांगिड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर बालिका जिंदल जांगिड़ को पुरस्कृत किया गया*
*इसी कड़ी में मातृ शक्ति सेवा संस्थान के सह सचिव पूजा पुरोहित का जन्म दिवस इसी दिन था सभी नन्हीं बालिका के हाथों से केक काटकर मनाया गया सभी बालिकाएं जोश उमंग खुशी सुंदर वेशभूषा दिव्य रूप में नजर आ रही थी*
*मातृ शक्ति सेवा संस्थान के सचिव रेखा परिहार लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के सचिव ओम सिंह राजपुरोहित ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया*
*मौजूद*
*गुरु मंजूषा सक्सेना, कुसुमलता परिहार, हरदीप सिंह सलूजा, ओम सिंह राजपुरोहित, रेखा परिहार, अमिता जांगिड़, पूजा पुरोहित, यशा गॉड प्रभा जवड़ा, बंदना मिश्रा, सर्वाक्षी गौड़, मनस्वी चौधरी, जिनल जांगिड़, अवीशा गोयल, नित्या लोहिया अनिल, मृदुला देवड़ा, रीमा गहलोत , विजयलक्ष्मी कछवाहा, जीशान इत्यादि गणमान्य व अभिभावक मौजूद रहें* । रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.