जोधपुर15अक्टूबर*उम्मैद उद्यान मे जन्म दिवस पर लगाये पवित्र वृक्ष
जोधपुर :आज नवरात्रि के पावन शुभ अवसर व बृजराज सिंह शेखावत के पुत्र रुद्राक्ष के जन्म दिवस पर उम्मैद उद्यान मे पवित्र वृक्ष प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा प्रदीप शर्मा ब्रज राज सिंह के सानिध्य में कुलदीप वीर भद्र सिंह लक्ष्मण सिंह प्रियंका अंजु रक्षा कंवर नसीम खान पीटर हंस फूल मोहम्मद जितेंद्र संम्पत हंस के सहयोग से पूजा अर्चना कर लगाये गये एडवोकेट विजय शर्मा व प्रदीप शर्मा ने रुद्राक्ष के जन्म दिवस के मौके पर खुशियों के गीत गाये व आशीर्वाद दिया एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया की किसी भी शुभ दिन पर पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु सभी आमजन व पशु पक्षियों के लिए आहार हरियाली जल स्तर छाया शुद्ध हवा ऑक्सीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगावे ताकि सभी प्रसन्न व स्वस्थ रह सके एडवोकेट विजय शर्मा (पर्यावरण प्रेमी)
More Stories
*आज का राशिफल*17 अगस्त 2025 , रविवार*
नई दिल्ली17अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया