October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर14सितम्बर*ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा मिस , मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का आयोजन किया गया

जोधपुर14सितम्बर*ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा मिस , मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का आयोजन किया गया

जोधपुर14सितम्बर*ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा मिस , मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का आयोजन किया गया

जोधपुर की मिसेज़ कोमल राय व पाली के मिस्टर तरुण शर्मा के सर पर ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ताज रीता शर्मा व डॉ जितेंद्र शर्मा द्वारा निर्देशित ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा आयोजित मिस , मिसेज़ एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का ग्रैंड फिनाले होटल माहेश्वरी रिसोर्ट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी करण मेहट , धरम सवलानी ( मिस्टर इंडिया 2019 ) , मिसेज़ नीतू भट्ट ( मिसेज़ इंडिया ने इन मिलियन क्लासिक विनर ) , शैव्या माहेश्वरी ( मिसेज़ इंडिया रॉयल ब्यूटी 2019 ) , मिसेज़ रोमा वराडकर ( मिसेज़ इंडिया पसिफिक 2019 1st रनर अप ) मिस्टर रोहिताभ सोनी ( गोल्ड जिम ) जूरी मेंबर थे । शो में गत वर्ष के विजेता व उपविजेता भी उपस्थित थे । मिसेज़ अरीता श्रीवास्तव ( मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स टाइटल विनर ) गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थी । शो के शुरुआत में ही सभी स्पॉन्सर व बाकी जुड़े हुए लोगो मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया । राजस्थान के भिन्न भिन्न स्थानों से आये सभी प्रतिभागियों के फिनाले 3 चरणों में सम्पन्न हुआ जिसमें पहला इंट्रोडक्शन राउंड , दूसरा इंडो वेस्टर्न राउंड व अंतिम क्वेश्चन आंसर राउंड थे । सभी प्रतिभागियो अपनी मनमोहक प्रस्तुति से वहाँ उपस्थित जूरी व दर्शको का मन मोह लिया । शो में तीन भागों में बांटा गया था जिसमे मिस्टर केटेगरी के विजेता कोटा के मिस्टर शुभ स्वामी , पाली के मिस्टर तरुण शर्मा 1st रनर अप , बेस्ट टेडिशनल व फोटोजियोनीक अवार्ड 2021 से नवाजा गया उदयपुर के सुशांत मिश्रा जो कि बोल सुन नही सकते 2nd रनर अप रहे , व बूंदी के चिन्मय सोनी डिज़ाइनर चॉइस विजेता रहे । वहीं मिस केटेगरी में बिजेता उदयपुर की वैदेही भटनागर , जयपुर की अंजली राठौर 1st रनर अप , कोटा की डॉली ग्रोवर 2 नद रनर अप तथा कोटा की तान्या शर्मा डिज़ाइनर चॉइस रही । एवम मिसेज़ केटेगरी विजेता जयपुर की वर्तिका भाटिया , जोधपुर की कोमल राय 1st रनर अप , व फोतोजियोनीक टाईटल अवार्ड 2021 से नवाजा गया जयपुर की अनुराधा भारदवाज 2nd रनर अप तथा जयपुर की ईशा महावर डिज़ाइनर चॉइस रही । 4 दिन के इस प्रतियोगिता में विजेता का चयन ट्रेडिशनल एवं टैलेंट डाउन तथा क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर चयन किया गया । प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें सभी प्रतिभागियों को उनके टैलेंट के आधार पर विभिन्न टाइटल द्वारा नवाजा गया था । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जोधपुर के रिज़वान मिस्टर फिटनेस किंग 2021 , महेंद्र सिंह भाट मिस्टर बेस्ट टेलेंटेड 2021 , सुनीता मिसेज़ बेस्ट एटीट्यूड 2021 व शुदीप्ता मिस राइजिंग स्टार 2021 रही ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.