जोधपुर13मई*विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी विधायक विश्नोई*
संवाददाता लक्ष्मण राम, -गुमानपुरा ,देचू जोधपुर/ राजस्थान -देचू तहसील में नवसृजित उपखंड कार्यालय का हुआ शुभारंभ
श्रीमान किसना राम जी विश्नोई माननीय विधायक लोहावट के कर कमलों द्वारा देचू उपखंड का शुभारंभ किया जिसमें विधायक ने गिनाई उपलब्धियां लोहावट विधानसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क ,पानी जैसी कई समस्याओं का समाधान किया और विधायक महोदय ने बताया कि मैं दिन रात इस कार्य में लगा हुआ हूं की किसान और कमजोर वर्ग के लोगों का विकास कैसे हो सके यह मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी जिसमें उपस्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा, तहसीलदार रणवीर सिंह चौधरी ,देचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रह्लाद राम जी ,लक्ष्मण राम कुमावत सरपंच प्रतिनिधि एवं सरपंच ,सदस्य सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें