जोधपुर13मई*नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिगल को याद किया व श्रद्धांजलि अर्पित की नर्सेज को सम्मानित किया गया*
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (ग्रामीण) जोधपुर तत्वाधान में नरोज की जन्मदानी फ्लोरेंस नाइटेंगल के का जन्म दिवस 12 मई गुरुवार को सी. एम. एच.ओ. कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस कड़ी में राजस्थान नर्सज एसोसिएशन (ग्रामीण) जिला शाखा जोधपुर द्वारा नर्सेज दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रिति रामदेव ने बताया कि कार्य
क्रम के मुख्य अतिथि मु चिकित्सा एवं स्वा० अधि बलवन्त मण्डा जी थे। डॉ. बलवंत मंडा सी एम एच ओ, प्रेम सिंह राजपुरोहित , प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित किया गया प्रीति रामदेव ने बताया कि कोविंड के बाद आज भारी संख्या में नर्सेज उपस्थित हुई। ग्रामीण क्षेत्र के दस ब्लाँको से 300 से अधिक नर्सेज ने भाग लिया | प्रीति रामदेव ने नर्सेज की फिल्ड में आने वाली समस्याओ से सी एम एच ओ सर को अवगत कराया 1 ऑनलाइन वर्क व 50 वर्ष से अधिक की नर्सेज को कार्य में राहत देने का आग्रह किया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें