October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर13फरवरी*काँग्रेस की सरकार होने पर सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं के काम नही हो रहे।

जोधपुर13फरवरी*काँग्रेस की सरकार होने पर सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं के काम नही हो रहे।

जोधपुर13फरवरी*काँग्रेस की सरकार होने पर सत्तापक्ष के कार्यकर्ताओं के काम नही हो रहे।

भाई सब लोग अपनी पीड़ा कहते है आपस में खुलकर नहीं कहते कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं हो रहा विरोधी पार्टी के लोगों का काम हो रहै हैं

चुनाव आ गए है हम 30 साल से सभी महिला कांग्रेस के नेतृत्व में काम कर चुके और ब्लॉक अध्यक्ष सूरसागर या उम्मेद कन्या स्कूल में तब बूथ स्तर पर ओम कुमारी गहलोत जी के साथ तब कई नेत्रिया अभिनेत्रियां या तो थी नहीं और कुछ थी तो प्रथम पंक्ति में तन मन धन से काम के बल पर प्रथम पंक्ति में थे हम आज भी समय भले ही बदल गया टीम बदल गई मेरा काम करने का जोश और होश वो ही है लोगों ने मुझसे कहा सबका नंबर आ गया आपका नही आया इनसे तुमने कहा नही उनसे तुम मिले नही तो बता दूं कि व्यक्तिगत जब भी संबंधित पधाधिकारी मिले उनसे कहा गया है मुझे लगता है कई लोगों की बीमारी शायद अकेले में बोलने पर भूलने की होगी सरेआम लिख रही चुनाव में मैं हमेशा अपनी टीम के साथ एक एक गली एक एक घर में जाकर अपने उम्मीदवार के पार्टी के पक्ष में क्यों वोट करे ये फायदे गिनाती हूं भूखी प्यासी रहकर ग्रुप में केवल याद दिलवाना हमारा मकसद है उषा गर्ग जितनी भी लेडीज दिख रही है भले ही ऊंचे पदों में हों उन सबसे मेहनती और सीनियर हूं

Taza Khabar