May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर13अप्रैल*शांति और अहिंसा विभाग की तरफ से आयोजित गांधी दर्शन समागम 11 और 12 अप्रैल 2023 को जयपुर में आयोजित किया गया।

जोधपुर13अप्रैल*शांति और अहिंसा विभाग की तरफ से आयोजित गांधी दर्शन समागम 11 और 12 अप्रैल 2023 को जयपुर में आयोजित किया गया।

जोधपुर13अप्रैल*शांति और अहिंसा विभाग की तरफ से आयोजित गांधी दर्शन समागम 11 और 12 अप्रैल 2023 को जयपुर में आयोजित किया गया।

राजस्थान सरकार द्वारा शांति और अहिंसा विभाग की तरफ से आयोजित गांधी दर्शन समागम 11 और 12 अप्रैल 2023 को जयपुर में स्वतंत्रता सेनानी महात्मा कस्तूरबा बा और महात्मा सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर आयोजित किया गया निदेशक श्री मनीष शर्मा जी द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में पूरी टीम ने बेहतरीन योगदान दिया मार्गदर्शन के रूप में कुमार प्रशांत जी प्रेरणा जी सवाई जी मनोज जी ठाकरे और भी समाजोपयोगी योजनाएं राजस्थान सरकार द्वारा जनता के सभी वर्गों को लाभकारी और लाभान्वित करने वाली थी जानने को मिला सुनने को मिला और स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा जी के बारे में देश के लिए किया गया वह भी त्याग अत्यंत सराहनीय अनुकरणीय प्रतीत हुआ महिलाओं को सम्मान देने के लिए शिक्छाविद महिला सावित्रीबाई फुले की जयंती पर महिलाओं को सम्मान और उनके प्रति श्रद्धा दर्शाता है राजस्थान के मुख्यमंत्री यशश्वी अशोक गहलोत द्वारा निर्देशित और रचित और मार्गदर्शन के हिसाब से उन्होंने निदेशक आदरणीय मनीष जी शर्मा द्वारा अत्यंत हर प्रतिभागी के लिए यहां से जयपुर पहुंचने का अत्यंत आरामदायक तरीके से इंतजाम किया पहुंचने की व्यवस्था करने की अत्यंत सुविधाजनक आरामदायक इंतजाम किए गए और अत्यंत स्वादिष्ट नाश्ता और खाने की व्यवस्था थी उससे ज्यादा इतना अच्छा लग रहा था सभी ने आयोजन कर्ता ने सभी प्रतिभागियों को बहुत मान सम्मान दिया हमें सब सुनने को मार्गदर्शन के रूप में मनीष जी कुमार प्रशांत जी वित्त सचिव और प्रेरणा जी देसाई मनोज भाई ठाकरे जी और भी लोग जिन्होंने हम लोगों का मार्गदर्शन किया हमें अत्यंत खुशी हो रही है महिलाओं को आपने इतना मान सम्मान देते हैं तभी हमें महिलाओं को आने की और भी इच्छा बढ़ जाती है सीखने के साथ त्याग तपस्या बलिदान संयम सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है जैसा भी शांति और अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष शर्मा जी और उनकी टीम के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के मार्गदर्शन में हमें आदेश करेगी हम उसे तन मन धन से अपनाने का प्रयास करेंगे और बहुत धन्यवाद देते हैं कि मुझे शांति और अहिंसा विभाग से जोड़ने के लिए भाई अजय त्रिवेदी जी जिन्होंने मुझे इससे टीम में जोड़ने के लिए कहा था बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है मुझे मेरा जीवन का जो जीने का तरीका है बदल गया है जमीन से जुड़े हुए लोगों के साथ में रहना जमीनी कार्यकर्ता अपने आपको महसूस करती हूं और मुझे लगता है हमेशा मैं और भी ज्यादा जुड़ना चाहूंगी जोधपुर के संयोजक शिवकरण जी सैनी जी के कहने से मुझे रावलचंद जी माली फलौदी जो अब जिला बन गया है वो और भरत जी ने जोधपुर के प्रतिभागियों को लाने की व्यवस्था में अक्षय गहलोत जी द्वारा शुरू से अंत तक इसके बारे में जुड़कर मुझे सहायता देते रहे अजय त्रिवेदी जी रात को 3 बजे अपनी टीम के साथ मुझे उषा गर्ग जोधपुर को घर तक छोड़ कर आए वहां बीकानेर टौंक बूंदी और बाहर से आई हुई सभी बहनों का बहुत ही प्यार मिला हमे जीवन का एक बहुत प्यारा शांति अहिंसा परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है उसके लिए हम गौरांवित महसूस करते हैं सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद जय जगत भवदीय बहन उषा गर्ग जोधपुर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.