जोधपुर13अक्टूबर*स्लम एरिया की बच्चियों को घर बुलाकर नवरात्रि के अवसर पर पैर धुलकर पूजा अर्चना की
आज उषा गर्ग विमल सेठ सुहाग चक्रवर्ती विजयलक्ष्मी पीपल विद्या चौधरी जी किरण चौहन जी सभी ने अपने अपने घर में बेटियो का जो मुहल्ले में है उनका पूजन किया गया और इसी कड़ी में स्लम एरिया की बच्चियों को एकदीन पहले साबुन और तैयार होने की पूरी सामग्री दी गई जिससे बच्चे तैयार होकर आए फिर उनका उसी तरह से जिस तरह से अपने परिवार में पूजन करते हैं उनके चरण धुलवाकर पूजा की गई तिलक लगाया गया उनको सैनिटाइजर नैपकिन खाद सामग्री काफी चीज उनको उपहार दिए बेटियां बहुत खुश हुही तैयार होने के बाद
कहीं भी नहीं लग रहा था यह स्लम एरिया के झोपड़पट्टी के बच्चे हैं उनको पूछा गया कि आप पढ़ाई करेंगे कुछ बच्चों
बच्चे स्कूल जा रहे हैं बाकी और जाना चाहते हैं उनको भी जल्द एडमिशन कराया जाएगा उस तरह के मामले की भी बच्चों को सभी ने मिलकर प्रसाद खाया और आशीर्वाद दिया उषा गर्ग ने बताया कि जिस तरह से 9 दिन माता रानी की पूजा ना करके हर समय बेटियों का सम्मान करना चाहिए उनका आदर देना चाहिए उनका हौसला बढ़ता है और वह देश का नाम करते हैं जब बड़े बुजुर्गों को घर के पता है खासकर पुरुष को की नारी शक्ति धन बुद्धि विद्यासभी देवियों में नारी स्वरूपा रूप में नारी शक्ति ज्यादा पूछी जाती है मां सरस्वती के रूप में विद्या बुद्धि सभी ब्रह्मांड द्वारा जो रचना रची गई है नारी स्थान सर्वोच्च है आपको मिलती उनकी आराधना करने से लक्ष्मी जी की आराधना करने से धन की प्राप्ति होती है मां दुर्गा की आराधना करने से शक्ति प्राप्त होती है दुश्मनों का संहार करती है मां काली माता जब सब तरह से शक्ति बुद्धि सब कुछ देवी माता नारी स्वरूपा के हाथ में है तो नारी का अपमान नारी की इज्जत बलात्कार की घटनाएं कैसे होती है यह मालिक क्या अजब दुनिया गजबमें खेल है इसके लिए उषा गर्ग विजयलक्ष्मी पीपल सुहाग चक्रवर्ती विमल सेठ खुशबू पीपल किरण चौहान और सभी लोगों ने अनुरोध किया और ज्यादा शक्ति नारी को बुद्धि शक्ति धन सभी देवें वह उनसे मुकाबला करने वाली गंदी नियत रखने वालों को धूल चटा कर उनका संघार कर सकें
जोधपुर यूपी आज तक से चीफ ब्यूरो उषा गर्ग की रिपोर्ट
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।