जोधपुर13अक्टूबर*ईद मिलादूनबी पर्व पर निकलने वाले जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर बैठक आयोजित हूई
जोघपुर ईद मिलादूनबी जलसा समिति व जोघपूर पुलिस कमिश्ननेट के आला अघिकारीयो के साथ बैठक आयोजित हूई जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया की आज ईद मिलादूनबी जलसा समिति के अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष व पश्चिम डी सी पी भवन भूषण यादव व अशोक श्री वास्तव डीसीपी वेस्ट की अघ्यक्षता मे सरदार पटेल सभागार पुलिस लाईन मे जोघपुर मे एक बैठक आयोजित हूई जिसमे जोघपुर के तमाम अखाड़ो के उस्ताद व जलसा समिति के पदआघिकारी व सदस्य सहित बैठक मे हिस्सा लिया बैठक के चलते ये निर्णय लिया गया की इस बार भी कोरोना जेसी वेशविक महामारी को देखते हुए सरकार की गाईड़ लाईन की पालना करते हूए इस बार जुलूस ए मुहम्मदी का आयोजन नही किया जायेगा व सभी परंमपरा गत रिति रिवाज पूराना स्टेडियम मे ही समिति के तत्वघान मे आयोजित करके ही ईद मिलादूनबी मनाया जायेगा
साथ ही बैठक मे यह रहे उपस्थित
उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, भवन भूषण यादव,डीसीपी ईष्ट उस्ताद सलीम सैफी, अशोक श्री वास्तव डीसीपी वेस्ट,उस्ताद अब्दुल वहीद,उस्ताद सुबराती खान अब्बासी,उस्ताद रफ़ीक़ कुरैशी, विनिता एसडीपी ट्राफीक शमसुद्दीन चुंदरीगर,नूर मो.एसीपी, भाग चंद एडीसीपी,शोएब उस्ताद मोहिंनुद्दीन मांगीलाल एसीपी बोरानाडा, हरफूल सिंह एडीसीपी,उस्ताद निसार चुनदरीगर,उस्ताद आबिद छिपा,उस्ताद आमीन, उस्ताद न्याज मोहम्मद,उस्ताद जावेद,उस्ताद वसीम अन्सारी, नवाब अली शाह,शेरू उस्ताद,उस्ताद जाहिद,उस्ताद मो,हुसैन, उस्ताद अय्यूब अब्बासी,उस्ताद मुमताज़,उस्ताद रसीद लौहार,अज़ीज़ पठान,फ़िरोज़ खान डॉ इमरान,चाँद उस्ताद, रईस बक्स, रसीद जिन्दरान,उस्ताद गुलाम सब्बर,व तमाम जलसा समिति के पदआघिकारी व सदस्य शामिल थे
नदीम बक्ष
जिला प्रवक्ता
ईद मिलादूनबी जलसा समिति जोघपूर
रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें