जोधपुर*12अक्टूबर*कन्याओं का पूजन कर नवरात्रा मनाया*
भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा नवरात्रा महोत्सव के उपलक्ष में कन्या-पूजन 2021 कार्यक्रम, आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोक्स-कुटीर शास्त्री नगर, में सम्पन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया की 103 कन्यायें और 11 बालकों की कुंकुम टिका, मौली बांधकर और हाथ में मेहंदी लगाकर पूजा की गई। शाखा महिला प्रमुख श्रीमती शशि गोयल ने बताया की सभी कन्याऔं को और बालकों को फल, मिठाई, नमकीन खिलाकर सभी भेंट स्वरूप उपहार दिये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला व श्रीमती अर्चना बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, सह-सचिव अजय माथुर, संयोजक शशि गोयल और राजेन्द्र लाल माथुर ने अपनी सेवायें दी।आदर्श बालिका विध्या मन्दिर उप समिति के कोषाध्य्क्ष बंकट सिंह गेहलोत, प्रधानाचार्य श्रीमती धन्नपुर्णा और नन्दा मेहता ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया तथा परिषद के सदस्यों का आभार जताया। रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*
नई दिल्ली14अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*