जोधपुर12अक्टूबर*इंडिया टैलेंट वॉरियर्स ऑनलाइन ऑडिशन स्टार्ट
जोधपुर:- वीर प्रोडक्शन द्वारा देश भर के हुनरमंदों को मंच प्रदान करने के लिए मंगलवार वीर प्रोडक्शन नामक एक एप्लीकेशन और वेबसाइट लांच की, यह एप्पलीकेशन कोई भी মূল प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकते है साथ ही वीर प्रोडक्शन ने नेशनल लेवल का प्रोत्रा इंडिया टैलेंट वॉरियर्स करवाने की घोषणा की जिसमें डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग व किड्स फैश की केटेगरी रहेगी जिसमें इच्छुक प्रतिभागियों को वेबसाइट या एप्लीकेशन पर अपने टैलें की 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, डायरेक्टर एस.एल.गढ़वीर ने बताया यह वि नेशनल लेवल प्रतियोगिता है जिसमें प्रतिभागी अपने टैलेंट एक बड़े मंच पर दिखाएगा। हे आजाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद कुछ लोग ऑफलाइन ऑडिशन नहीं दे सब और कुछ लोग जो सिटी से बाहर रहते हैं वह आ नहीं पाते इसलिए वीर प्रोडक्शन ने गूगल स्टोर पर एप्लीकेशन और अपनी वेबसाइट (www.veerproduction.com) लॉन्च की है जि. आर्टिस्ट अपना हुनर दिखा सकते हैं और वहां पर बहुत सीखने को व मनोरंजन की बहुत स वीडियो है जिसे देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। को-डायरेक्टर डी.एस.राजपूत ने लत भारत के टॉप 15 सिढीज में और राजस्थान में 22 सिटी में ऑफलाइन ऑडिशन होंगे। पोस विमोचन के समय एडवोकेट विजय शर्मा, अभि जैन, कृष्ण सिंह राठौड़, शिवम शर्मा, कुल सिंह राठौड़,रोहन सेन, दीपिका डागर, सुजीत सिंह, विकी सिंह, फिरोज खान, सोनाली आ मनोज यादव,बलराम बसवाल अजय खटीक,शफीक कुरेशी,आंचल और गजेंद्र उपस्थित थे रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।