जोधपुर11सितम्बर*किचन क्वीन सीजन 2 हुआ! कार्यक्रम थर्ड राउंड फ़िलोस 24 में आयोजित किया
बाईसा हुकुम इवेंट मैनेजमेंट (WICCI ) एवं सैफ रवि माथुर के तत्वाधान में जोधपुर किचन क्वीन – सीजन 2 हुआ! कार्यक्रम थर्ड राउंड दिनांक 11/9/2022 को फ़िलोस 24 में आयोजित किया! कार्यक्रम आयोजक निशा पवार, रश्मि शर्मा विनीता हरलानी, एंकर शीतल बोहरा, हिमानी पवार, सैफ रवि माथुर, अंकित पुरोहित, प्रदीप सोनी ने विस्तृत जानकारी दी । इस प्रतियोगिता महिला प्रतिभागी लिया था! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार पूर्व पर्यटन सचिव डॉक्टर ललित पवार, सैयद मोहम्मद, महेश पवार, डॉ. नरेंद्र शर्मा, इंडियन आर्मी सैफ मनजीत सिंह शेरगिल मौजूद थे। प्रीति शर्मा मधु चौधरी डॉ रितु जोहरी विकी मेंबर इवेंट मेंटोस थे। प्रथम विनर दीपाली जैसवाल 12000/- केस एवं गिफ्ट वाउचर, सेकेंड विनर नूपुर माथुर 9000/‐ कैश एवं वाउचर, तृतीय विनर रितु गुप्ता 6000/‐ केश एवं वाउचर ‐ पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम प्रायोजक रूद्र सेल, अमायरा रिसोर्ट, फन वर्ल्ड, काव्या फैशन, गुरु कृपा गारमेंट्स, राज एसोसिएट एंड सोलर सिस्टम, सरला फ्लैश फोटोग्राफी निश्चल सोलंकी, सत्यम योगा क्लासेस,94.3 माय एफएम, जिनी मेकओवर, अपनी मातृभूमि फूड ऑफ इंडियन, द ब्लू आईस सभी का सहयोग रहेगा।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।